भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील का ऐलान आज देर रात तक होने की उम्मीद है। ये डील भारतीय निर्यातकों और अमेरिकी बाजारों के लिए नए रास्ते खोल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था, बाद में इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया। इसकी डेडलाइन 9 जुलाई 2025 को खत्म हो रही है। ऐसे में ये डील काफी अहम है। आइए, इस पूरे मामले को सवाल-जवाब के जरिए समझते हैं… सवाल 1: भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील क्या है? जवाब: मिनी ट्रेड डील एक छोटा और सीमित व्यापार समझौता है, जिसमें दोनों देश कुछ खास सामानों पर टैरिफ (कस्टम ड्यूटी) कम करने और व्यापार बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। ये कोई बड़ा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) नहीं है, बल्कि एक शुरुआती कदम है, जिसमें कुछ सेक्टरों को शामिल किया जाता है और बाकी जटिल मुद्दों को बाद के लिए छोड़ दिया गया है। भारत और अमेरिका के बीच ये डील खास तौर पर ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, दवाइयां, और कुछ कृषि उत्पादों पर फोकस कर रही है। इसका मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार को आसान बनाना और टैरिफ की वजह से होने वाली रुकावटों को कम करना है। सवाल 2: इस डील की बातचीत क्यों शुरू हुई? जवाब: इस डील की शुरुआत का बड़ा कारण है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 2 अप्रैल 2025 को लिया गया फैसला, जिसमें उन्होंने भारत समेत कई देशों पर 26% का रेसिप्रोकल टैरिफ (जवाबी शुल्क) लगाने का ऐलान किया था। बाद में इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया। इसकी डेडलाइन 9 जुलाई 2025 को खत्म हो रही है। अगर इस डेडलाइन तक कोई डील नहीं होती, तो भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों पर 26% का भारी टैरिफ लग सकता है। भारत ये टैरिफ हटवाना चाहता है। दूसरी तरफ अमेरिका चाहता है कि भारत उसके कृषि और डेयरी उत्पादों को अपने बाजार में ज्यादा जगह दे। सवाल 3: इस डील में क्या-क्या शामिल है? जवाब: सूत्रों के मुताबिक, मिनी ट्रेड डील में ये अहम बिंदु हैं: सवाल 4: इस डील की बातचीत कहां तक पहुंची है? जवाब: 7 जुलाई 2025 तक, भारत और अमेरिका की टीमें वॉशिंगटन में बातचीत कर रही हैं। सूत्रों का कहना है कि डील के ज्यादातर हिस्सों पर सहमति बन चुकी है, और आज देर रात या 8 जुलाई को इसका ऐलान हो सकता है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखेगा। सवाल 5: इस डील से भारत और अमेरिका को क्या फायदा होगा? जवाब: अगर ये मिनी ट्रेड डील हो जाती है, तो: भारत के लिए फायदे: अमेरिका के लिए फायदे: दोनों देशों के लिए: ये डील भविष्य में बड़े फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की नींव रख सकती है। सवाल 6: डील में क्या रुकावटें आईं? जवाब: बातचीत में कुछ बड़े पेंच फंसे थे: सवाल 8: इस डील का जियोपॉलिटिकल असर क्या होगा? जवाब: ये डील सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है, इसका सामरिक महत्व भी है:

आज हो सकता है भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील का ऐलान:26% टैरिफ से बचने के लिए डील अहम; 9 जुलाई को खत्म हो रही डेडलाइन
Related Posts
-
टर्किश कंपनी भारत में एयरपोर्ट पर सर्विस नहीं दे सकेगी:सुरक्षा कारणों से रोक को हाईकोर्ट ने सही माना, तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था
तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विस कंपनी सेलेबी एविएशन की याचिका को आज यानी,…
-
‘मैंने 40 साल लोगों को अच्छी तरह मरने में मदद की है, यही मैंने सीखा है’ आखिर ऐसा क्या और क्यों करती है यह महिला
Good Death Meaning: जिंदगी जीना तो हर कोई सीखा सकता है, लेकिन ‘अच्छी मौत’ की…
-
भारत के लिए जलवायु न्याय कोई विकल्प नहीं है, यह एक नैतिक कर्तव्य है: ब्रिक्स में प्रधानमंत्री मोदी
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने शिखर सम्मेलन में भाग…
-
प्रधानमंत्री मोदी ने दी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई तो परेशान हुआ चीन, तिब्बत पर देने लगा ‘ज्ञान’
छह जुलाई को तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अपने जीवन के 90 साल पूरे कर…