गाजीपुर में कार और बाइक की टक्कर, 4 की मौत:100 मीटर घिसटती गई बाइक, मरने वालों में 2 साल की बच्ची भी 

​गाजीपुर में रविवार को कार और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दो लोग उछल कर काफी दूर गिरे। चीख-पुकार मच गई। कार के अगले हिस्से में बाइक फंसने से वह 100 मीटर घिसटती गई। हादसे में कार औ बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा जंगीपुर थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़ के पास हुआ। बलिया निवासी संजीत पाल अपनी बाइक पर कुंती पाल, अस्मिता पाल और चंद्र ज्योति को लेकर जा रहे थे। चौकिया कट के पास हाईवे पर चढ़ते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में 26 साल के संजीत पाल, 2 साल की अस्मिता पाल और 30 साल की चंद्र ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 50 साल की कुंती पाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर एक युवक, दो महिला व एक बच्ची सवार थी। वह मऊ के वनदेवी दर्शन कर लौट रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित रसूलपुर गांव के पास बनाए गए कट के पास वाराणसी की तरफ आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक में टक्कर मार दी। 

Related Posts