गुरुग्राम में दोस्त को 5वीं मंजिल से नीचे फेंका:मोबाइल के लिए 3 साथियों ने ही हत्या की; इकलौता बेटा, पिता की भी मौत हो चुकी 

​हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की पांचवीं मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी गई। आरोप साथ ही रहने वाले 3 दोस्तों पर लगा है, जिनका मृतक के साथ दिन में मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। दिन में मामला शांत हो गया था। मगर, रात में दोस्तों ने युवक को पांचवीं मंजिल पर बुलाया और ऊपर से धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। मृतक युवक यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था। जब वह 1 साल का था, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका कोई भाई-बहन भी नहीं है। वह मां का एकमात्र सहारा था। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे किया गया मर्डर… यूपी का रहने वाला, 3 दिन पहले गुरुग्राम आया
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान आकाश (19) निवासी गांव इगलास, जिला अलीगढ़, यूपी के रूप में हुई है। वह 3 दिन पहले गुरुग्राम में आया था और गांव बांसकूसला में अपने साथियों हरीश, कन्हैया और गोपाल के साथ रहता था। आकाश गुरुग्राम की ही एक कंपनी में नौकरी करने आया था। मोबाइल चोरी करने का लगाया आरोप, झगड़ा हुआ
पुलिस के मुताबिक, दिन में आकाश के दोस्त कन्हैया का मोबाइल गुम हो गया था। उसने आरोप लगाया था कि आकाश ने चोरी किया था। इसके बाद कन्हैया आकाश का मोबाइल ले रहा था। इसी मामूली बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। उस वक्त तो मामला शांत हो गया। रात को पांचवीं मंजिल पर बुलाया, फिर हुई कहासुनी
पुलिस के मुताबिक, दिन में मामला शांत होने के बाद कन्हैया, हरीश और गोपाल ने शाम को शराब पी। इसके बाद आकाश को भी वहीं बुला लिया। आरोप है कि यहां फिर दिन वाले मामले को लेकर बहस हो गई। कन्हैया ने आकाश का मोबाइल दिखाने कहा तो उसने मना कर दिया। पहले मारपीट की, फिर छत से धक्का दिया मोबाइल देने से मना करने पर तीनों युवकों ने आकाश के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि जब आकाश ने विरोध किया तो उसे छत से धक्का दे दिया। इससे आकाश जमीन पर जा गिरा। जमीन पर सिर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, एक फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके दो दोस्तों कन्हैया और हरीश को हिरासत में ले लिया, जबकि अभी भी फरार है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर ही है। आईएमटी थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि मृतक के परिजन से शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Posts