जाना था दिल्ली, जयपुर में फ्लाइट छोड़ चले गए पायलट:रियाद से आ रहा विमान डायवर्ट हुआ था, पैसेंजर बोले- 3 घंटे बैठाए रखा 

ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देकर एअर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर में ही पायलट छोड़कर चले गए। पैसेंजर्स करीब तीन घंटे तक विमान में कैद रहे। आरोप है कि एअर इंडिया के स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं था। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट भी छूट गई। बस से दिल्ली ले जाने की बात सुनते ही यात्री भड़क गए और हंगामा करने लगे। बमुश्किल उनको समझा-बुझाकर बस से दिल्ली भेजा गया। रियाद से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट
यह मामला 6 जुलाई की देर रात की है। दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग परमिशन नहीं मिलने के बाद एअर इंडिया की रियाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI – 926 को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था। रात 12 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पहुंची। यहां पैसेंजर्स को अराइवल एरिया में लाया गया। कुछ देर बाद पायलट ड्यूटी टाइम पूरा होने के चलते चले गए। पैसेंजर बोलीं- अकेली महिला को एअर इंडिया एयरलाइन में सफर नहीं करना चाहिए
दिल्ली जाने वाली पैसेंजर फातिमा ने कहा- अकेली महिला को एअर इंडिया एयरलाइन में सफर नहीं करना चाहिए। हमने दिल्ली जाने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट बुक की थी। हमने फ्लाइट के लिए ही भुगतान किया। एअर इंडिया हमें अब बस से दिल्ली भेज रहा है। यह पूरी तरीके से गलत है। फ्लाइट में मौजूद स्टाफ का व्यवहार बहुत खराब था। हमें पूरी रात कुछ खाने के लिए नहीं दिया गया। आप लोगों ने खराब मौसम का हवाला देकर फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट तो कर दिया। पायलट भी ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देकर फ्लाइट छोड़कर भाग गए। इससे आप लोगों की लचर कार्य शैली का भी पता चलता है। इससे भविष्य में पैसेंजर्स एअर इंडिया का बायकाट करेंगे। एअर इंडिया एयरलाइन के कर्मचारियों का व्यवहार खराब है
हसन शरीफ ने कहा- एअर इंडिया एयरलाइन के कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ज्यादा खराब था। पूरी फ्लाइट के दौरान हमें काफी परेशान होना पड़ा। इसके बाद दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया, जबकि हमारी दिल्ली से हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट थी। फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। इसके बाद लगभग 3 घंटे तक हमें फ्लाइट में ही बैठाया गया, जो किसी सजा से काम नहीं है। सरकार को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए। फ्लाइट डायवर्ट करना पूरी तरह गलत
फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर आदिल खान ने कहा कि अगर दिल्ली में मौसम खराब है तो सभी फ्लाइट को डायवर्ट किया जाना चाहिए था। सिर्फ हमारी फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है, जो पूरी तरह से गलत है। आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? उधर, सोमवार सुबह चार-पांच बजे बस से पैसेंजर्स को दिल्ली भेजा गया। एअर इंडिया बोली- आपके लिए इस तरह का अनुभव नहीं चाहते थे
एअर इंडिया के ऑफिशियल X हैंडल से कहा गया है- हम आपके लिए इस तरह का अनुभव नहीं चाहते थे। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है। यह एयरलाइन कंपनी के नियंत्रण में नहीं था। हमारी टीम सभी यात्रियों की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रही है। आप लोगों के लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था भी करवाई गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारी स्थिति को समझेंगे और फिर से हमें बेहतर सेवा करने का मौका देंगे। पायलट ने क्यों दिया ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला 18 नवंबर 2024 को भी ऐसा ही हुआ था
18 नवंबर 2024 को पेरिस से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए थे। पायलट का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए हैं। फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया था। —– इंटरनेशनल फ्लाइट छोड़कर जाने की यह खबर भी पढ़िए… इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर में छोड़कर चले गए पायलट:ड्यूटी टाइम पूरा हो गया था; 180 पैसेंजर 9 घंटे तक परेशान होते रहे पेरिस से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर…)