झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंची छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) संभावित बम के साथ 400 किलोमीटर तक दौड़ती रही। यहां ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म पर रुकी तो सुरक्षा बलों ने उसे घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बम निरोधी दस्ते और डॉग स्क्वायड ने कोच खाली कराकर चेकिंग की। अच्छी बात ये रही कि ट्रेन में बम की सूचना कोरी अफवाह साबित हुई, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। लेकिन इस बीच कई सवाल भी खड़े हुए कि दिल्ली से झांसी के बीच कई बड़े स्टेशन गुजरे लेकिन ट्रेन को कहीं भी रोककर चेक नहीं किया गया। बता दें कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) हजरत निजामुद्दीन से शाम 5.55 बजे खुली थी। इसके 10 मिनट बाद रेलवे के हेल्पलाइन रेल मदद पर किसी ने सूचना दी कि ट्रेन के स्लीपर कोच में बम है। सूचना देने वाले ने खुद को रेल उपयोगकर्ता बताया था। लेकिन जबतक सूचना मिली ट्रेन अपना स्टेशन छोड़ चुकी थी। इसके बाद अगला स्टॉपेज झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन था। लेकिन दिल्ली से झांसी की दूरी 400 किलोमीटर है। बावजूद इसके ट्रेन को फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, धौलपुर और ग्वालियर में नहीं रोका गया। हालांकि, रेल प्रशासन ने उत्तर प्रदेश जीआरपी के हेड क्वाटर लखनऊ को इसकी तैयार थी लेकिन ट्रेन को बगैर नियमित स्टॉपेज वाले स्टेशन पर रोकने का निर्णय रेल प्रशासन को लेना था। ऐसे में रेलवे ने सर्च ऑपरेशन के लिए 400 किलोमीटर दूर ट्रेन का अगला स्टॉपेज झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन चुना। इसके बाद लखनऊ जीआरपी ने अपने जवानों को एक्टिव कर दिया। ट्रेन आने से पहले सुरक्षा बलों ने प्लेटफॉर्म को छावनी में तब्दील कर दिया। अब झांसी में ट्रेन के आने का इंतजार था। दूसरी तरफ सुरक्षा बलों ने किसी भी अफरा तफरी की स्थिति से बचने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 2 को पूरी तरह से खाली करा लिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसे ही अपने निर्धारित समय रात 11.22 बजे से 9 मिनट की देरी से 11.31 बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो यहां पहले से मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, आरपीएफ कमांडेंट विवेकानंद नारायण और स्टेशन डायरेक्टर सीमा तिवारी ने जिले की पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, डॉग स्क्वायड और बम निरोधी दस्ते के साथ मोर्चा संभाल लिया। ट्रेन के सभी कोच तुरंत खाली कराए गए। साथ ही यात्रियों का लगेज भी प्लेटफॉर्म पर उतारा लिया गया। इसके बाद पूरी ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वायड ने यात्रियों के लगेज की भी जांच की। 50 मिनट तक चले सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। इसके बाद ही सभी ने राहत की सांस ली। वहीं, झांसी से ट्रेन को रात 12.24 बजे आगे के सफर के लिए खाना किया गया। 400 किलोमीटर तक जोखिम में रहे 1700 यात्री छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की सूचना के चलते 1700 से ज्यादा यात्रियों की जान 400 किलोमीटर तक जोखिम में रही। बता दें कि ट्रेन में कुल 22 कोच हैं। इनमें 6 स्लीपर कोच हैं, जिसके एक कोच में 80 यात्रियों के बैठने/सोने की सीट होती हैं। थर्ड AC श्रेणी के 5 कोंच हैं, जिनमें बैठ/सोने के लिए प्रति कोच 72 सीट हैं। थर्ड AC इकॉनमी का 1 कोच है, जिसमें 80 सीट हैं। 3 कोच सेकेंड और फर्स्ट AC के हैं, जिनमें प्रति कोच 46 सीट हैं। इसके अलावा 5 कोच जनरल और दिव्यांगों के लिए हैं, जिसमें प्रति कोच न्यूनतम 120 मुसाफिर होते ही हैं। दूसरी तरफ इस ट्रेन में पेंट्रीकार की सुविधा भी उपलब्ध है। ऐसे में इन सभी की जान जोखिम में रही है। सूचना देने वाले की तलाश में जुटे सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना देने वाले व्यक्ति ने दिल्ली से लेकर लखनऊ और झांसी तक हड़कम्प मचा दिया। एक सूचना पर सुरक्षा बलों के हाथ हाथ पांव फूल गए। इसके अलावा ट्रेन का संचालन भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में अफवाह उड़ाने वाले कॉलर की तलाश में अब सुरक्षा बल जुट गए हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान क्या है और उसने किस आधार पर ट्रेन में बस होने की सूचना दी है। पहले मिल गई थी सूचना, झांसी तक किया इंतजार दैनिक भास्कर से बात करते हुए रेलवे और सुरक्षा बलों के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दिल्ली से चलने के 10 मिनट बाद ही सूचना देने वाले कॉलर ने रेल मुद्द पर ये सूचना दे दी थी कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। लेकिन ट्रेन को 400 किलोमीटर तक संभावित बम के खतरे के साथ ही दौड़ाया जाता रहा। दिल्ली से चली सूचना लखनऊ जीआरपी से झांसी पहुंची। साथ ही कई रेल अधिकारियों को भी ट्रेन के मथुरा और आगरा पहुंचने से पहले जानकारी मिल गई थी। बावजूद इसके ट्रेन को झांसी से पहले नहीं रोका गया। हालांकि, इसके पीछे क्या कारण रहा ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

दिल्ली में मिली ट्रेन में बम की सूचना:झांसी तक 400 किलोमीटर दौड़ती रही ट्रेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन खाली कराए गए कोच, 1 घंटे चला सर्च
Related Posts
-
हरियाणा फ्रूट फेस्टिवल में पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा आम:इंडिया में 70 हजार, विदेशों में 3 लाख रुपए किलो रेट; ‘सूर्य का अंडा’ नाम से फेमस
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में फ्रूट फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इसमें देसी और विदेशी…
-
112 Km ऊंचा गोवर्धन अब 50 फीट ही बचा:3 करोड़ भक्त कर रहे परिक्रमा, मथुरा में श्रद्धालु बोले- श्रीकृष्ण के दर्शन होते हैं
गोवर्धन पर्वत पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां 4 से 10 जुलाई तक…
-
एक किलो का ‘योगी’ आम देखकर चौंके CM:कटहल जैसा दिखता है मोदी-3.0 आम; VIDEO में लखनऊ का मैंगो फेस्टिवल
लखनऊ के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ। मैंगो फेस्टिवल…
-
यूपी के 44 जिलों में बारिश का अलर्ट:वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, मणिकर्णिका घाट आधा डूबा; कानपुर में देर रात जमकर बरसात
यूपी के 44 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें…