दो पति, एक प्रेमी, जेठ-ससुर से संबंध, फिर सास की हत्या… क्राइम थ्रिलर से कम नहीं इस कातिल हसीना की कहानी 

झांसी की कातिल हसीना पूजा जाटव की कहानी के आगे क्राइम थ्रिलर भी फेल है. पहले पति पर गोली चलवाई तो जेल हो गई. कचहरी के चक्कर काटते हुए दूसरा मिला तो लिव इन में रहने लगी. उसकी मौत के बाद जेठ-ससुर से संबंध बना लिए. 8 एकड़ जमीन बेचने में सास रोड़ा बनी तो बहन और उसके प्रेमी से मिलकर कत्ल करा दिया. 

Related Posts