नेपाल के पानी से घाघरा नदी में बाढ़ का VIDEO:गोंडा में खतरे के निशान से महज 1 मीटर दूर; बहराइच-बाराबंकी में अलर्ट 

​नेपाल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से घाघरा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। गोंडा में घाघरा नदी खतरे के निशान से महज 1.05 मीटर दूर है। कटान भी तेजी से हो रही है। बहराइच, बाराबंकी समेत जिन जिलों से घाघरा होकर बहती है, वहां अलर्ट किया गया है। अयोध्या के बाद घाघरा को सरयू के नाम से जाना जाता है। देखिए वीडियो… 

Related Posts