पुरी में बहुड़ा यात्रा आज:महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के तीनों रथ गुंडिचा मंदिर से मुख्य मंदिर लौटेंगे 

आज (5 जुलाई) ओडिशा के पुरी में बहुड़ा यात्रा निकलेगी। इस यात्रा में महाप्रभु जगन्नाथ का नंदीघोष रथ, बलभद्र का तालध्वज और देवी सुभद्रा का दर्पदलन रथ गुंडिचा मंदिर से जगन्नाथ जी के मुख्य मंदिर लौटते हैं। इस बार 27 जून को रथ यात्रा की शुरुआत हुई थी और 28 जून को तीनों गुंडिचा मंदिर पहुंचे थे। जगन्नाथ मंदिर से करीब 3 किमी दूर गुंडिचा मंदिर स्थित है। यहां भगवान अपनी मौसी के यहां ठहरते हैं। रविवार सुबह 4 बजे गुंडिचा मंदिर में मची थी भगदड़ रविवार (29 जून) तड़के करीब 4 बजे गुंडिचा मंदिर में भगदड़ मच गई थी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए। यहां भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ जुट गई थी, इसी दौरान भगदड़ मची। पुरी में रविवार सुबह मची भगदड़ की तस्वीरें… जगन्नाथ रथ बाद में पहुंचा, लोगों में दर्शन की होड़ लग गई पुरी की रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को उनकी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर के सामने 9 दिन के लिए खड़ा कर दिया जाता है। यहां बलभद्र और सुभद्रा के रथ पहले पहुंच चुके थे। जगन्नाथ रथ बाद में पहुंचा, जिससे लोगों में उसके दर्शन करने की होड़ लग गई। इसी दौरान भगदड़ मची, जिसमें गिरने से कई लोग कुचल गए। इस साल दो दिन निकली रथ यात्रा रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून को हो गई थी। रथ यात्रा मार्ग पर 10 लाख से ज्यादा भक्त रथों के दर्शन करने और उन्हें खींचने आए हुए थे। भक्तों की भारी भीड़ की वजह से पहले दिन रथ गुंडिचा मंदिर नहीं पहुंच पाए। अगले दिन यानी 28 जून को रथ यात्रा फिर शुरू हुई और दोपहर में करीब 1.15 बजे तीनों रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच गए थे। अब जानिए रथ यात्रा से जुड़ी खास बातें… 

Related Posts