हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से मची तबाही के बावजूद यहां की BJP सांसद कंगना रनोट लोकसभा क्षेत्र में नहीं पहुंची। इसको लेकर कंगना रनोट की ट्रोलिंग भी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कंगना अब हिमाचल में भाजपा के विधायक दल नेता और पूर्व CM जयराम ठाकुर से ही भिड़ गईं। दरअसल, कंगना के दौरा न करने को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा था कि जिनको चिंता नहीं, उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। इसके बाद कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर कहा कि जयराम ठाकुर ने ही उन्हें मंडी आने से रोका था। हालांकि इसके बाद ठाकुर की इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मंडी का मामला इसलिए ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि कुल्लू और मंडी जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इसमें 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 35 लोग अब भी लापता हैं। उधर, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी कंगना-जयराम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में तंज कसा। उन्होंने कहा कि कंगना रनोट को जल्दी जयराम ठाकुर से बात करनी चाहिए। उन्हें (जयराम) बहुत गुस्सा आ रहा है। कंगना ने पहले कहा- यह टाइम हिमाचल ट्रैवल के लिए सही नहीं
कंगना रनोट ने 2 जुलाई को सोशल मीडिया (X) पर एक ट्वीट किया था, जिसमें कंगना ने लिखा- ‘2-3 दिन पहले मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थी, मौसम साफ था, इस दौरान पत्थर और चट्टानें उनकी कार पर गिरी, कार के शीशे तक में क्रेक आ गए, कार में कई जगह डेंट लग गए। ऐसे में यह टाइम हिमाचल में ट्रैवल को सही नहीं है, इसलिए नॉटी हिमाचली की तरह की-बोर्ड वॉरियर बने, हा हा, बी-सेफ’। कंगना के इस ट्वीट को लेकर विरोध हुआ तो यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। कंगना का 2 जुलाई का ट्वीट… पहला ट्वीट डिलीट कर कहा- बचाव कार्यों में तेजी लाएं CM
पहला ट्वीट डिलीट करने के बाद कंगना रनोट ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें कहा- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने की हृदयविदारक घटना बेहद पीड़ादायक है। इस आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी हो। यही प्रार्थना है। मैं हिमाचल के मुख्यमंत्री से अपील करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावितों को हरसंभव सहायता अविलंब उपलब्ध हों। जयराम ठाकुर ने कहा- हमें चिंता, लोगों के साथ जीने-मरने को तैयार
मंडी में आपदा के वक्त कंगना रनोट की गैर मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व भाजपा CM जयराम ठाकुर ने भी मंडी में प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। जब गुरुवार को उन्हें पूछा गया कि कंगना यहां नहीं आईं तो जयराम ने तंज भरे लहजे में कहा- ”मुझे मालूम नहीं है, इस बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता।” कंगना ने जवाब दिया- जयराम ठाकुर ने मुझे रोका
जयराम ठाकुर के जवाब के बाद कंगना ने मंडी न आने का ठीकरा जयराम ठाकुर पर ही फोड़ दिया। कंगना ने कहा- ”मैंने सराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन प्रतिपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर जी ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें। आज मंडी डीसी ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी।” कंगना की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही एक अन्य सोशल मीडिया यूजर श्री मंडयाल ने लिखा- सांसद होने के नाते आपको लोगों के बीच होना चाहिए, ट्वीट करने से क्या होगा। रोशन नाम के यूजर ने कंगना के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- मैडम छोड़ो ये सब ड्रामेबाजी फिल्में अच्छी कर रही थीं, कहां राजनीति में आ गए आप, आपके बस का है नहीं। विवेक नाम के यूजर ने लिखा- क्या आपको नहीं लगता कि आपको लोगों के लिए यहाँ होना चाहिए। KanganaTeam, लोग पीड़ित हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे आपके लिए सिर्फ संख्या हैं, जीवन नहीं। आप राजनीति की बुरी सच्चाई जानते हैं। परम नाम के एक यूजर ने लिखा- दीदी उठ गई..दीदी उठ गई…3/4 दिन की चुप्पी के बाद…। जब कोई नुकसान होता है तो उन्हें कांग्रेस सरकार याद आती है और जब मंडी को कोई योजना दी जाती है तो कंगना दीदी केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करती हैं…। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- जब आपके लोग परेशान हैं, तब जमीन पर न आना कायरता है और एक नेता के लिए यह उचित नहीं है। मेरे राज्य में आई आपदा की खबर सुनते ही वहां मौजूद रहना चाहिए। लोगों को अपने नेताओं को जमीन पर देखकर ही राहत मिलती है। यहां जानिए कंगना से लोगों की नाराजगी की वजह… —————– हिमाचल की बारिश और कंगना रनोट से जुड़ी ये खबरें पढ़ें… कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम रील में पाकिस्तानी गाना लगाया:पाकिस्तान के यूजर्स ने ट्रोल किया; बोले- इतनी नफरत तो हमारा सॉन्ग क्यों लगाया हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कंगना ने राजस्थान के जयपुर में मोर के साथ नाचते हुए इंस्टाग्राम पर 35 सेकेंड की रील डाली थी, जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी गाना लगा दिया। वीडियो में कंगना मोर के साथ डांस करती और पेड़ से आम तोड़ती भी दिख रही हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

बादल फटने से तबाह मंडी नहीं पहुंची सांसद कंगना रनोट:जयराम ठाकुर बोले- जिनको चिंता नहीं, टिप्पणी नहीं करूंगा, अभिनेत्री बोलीं- इन्होंने ही रोका
Related Posts
-
Chris Lynn fifty sets up Hampshire victory over Sussex
Australian debutant shares 84-run stand from 46 balls with James Vince, including 64 in the…
-
लखनऊ में युवती पर बुर्का उतारने का दबाव बनाया:बाइक सवार युवकों ने गाड़ी रुकवाकर छेड़छाड़ की, बोला- मूड है वरना अंजाम देखते
लखनऊ के IIM रोड पर युवकों ने ई-रिक्शा रोककर उसमें बैठी युवती पर बुर्का उतारने…
-
BHU ने जारी की निलंबित,निष्कासित डिबार छात्र-छात्राओं की सूची:आठ साल में 35 मामलों में 114 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले बीएचयू ने उन छात्रों की सूची…
-
वकील ने कांग्रेस कार्यालय में महिला से रेप किया:आगरा में पीड़िता के घर पर कब्जा जमाया, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था
आगरा में वकील ने अपनी महिला क्लाइंट को पिस्टल दिखाकर कांग्रेस कार्यालय में रेप किया।…