भाषा विवाद-ऑफिस पर पथराव के बाद बिजनेसमैन ने माफी मांगी:मुंबई में MNS के 5 कार्यकर्ता हिरासत में; इन्वेस्टर केडिया ने कहा था- मराठी नहीं बोलूंगा 

महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह मशहूर इन्वेस्टर सुशील केडिया के वर्ली स्थित ऑफिस में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की और MNS चीफ राज ठाकरे के समर्थन में नारे लगाए। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। ये हमला उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली के कुछ घंटे पहले किया गया। उद्धव ने भी बिना नाम लिए केडिया का जिक्र किया। ये हमला केडिया के 3 जुलाई की उनकी X पोस्ट के बाद हुआ। उन्होंने मनसे चीफ राज ठाकरे को टैग करते हुए लिखा था- मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी मैं मराठी ठीक से नहीं जानता और आपके घोर दुर्व्यवहार के कारण मैंने यह संकल्प लिया है कि जब तक आप जैसे लोगों को मराठी मानुष की देखभाल करने का दिखावा करने की परमिशन नहीं दी जाती, मैं प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं मराठी नहीं सीखूंगा। क्या करना है बोल? केडिया की पोस्ट के बाद मनसे लीडर संदीप देशपांडे ने लिखा था- अगर आप व्यवसायी हैं तो व्यवसाय करें, हमारे पिता की तरह व्यवहार करने की कोशिश न करें। अगर आप महाराष्ट्र में मराठी का अपमान करते हैं, तो आपको मुंह पर तमाचा पड़ेगा, नहीं तो अपनी हद में रहो, मेहता या कोई भी हो। हमले के बाद केडिया ने माफी मांगी वर्ली ऑफिस पर हमले के बाद सुशील केडिया ने शनिवार को X अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने राज ठाकरे से माफी मांगी। 3 जुलाई को पोस्ट के बाद केडिया ने सुरक्षा की मांग की थी 3 जुलाई की पोस्ट के बाद केडिया ने X पर बताया था कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने राज ठाकरे, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा था- राज ठाकरे आपके सैकड़ों कार्यकर्ताओं का मुझे धमकाना मुझे एक धाराप्रवाह मराठी भाषी नहीं बना देगा। इतनी धमकियों के साथ और भी डर है कि अगर मैं एक भी शब्द गलत तरीके से बोलने से चूक गया तो और अधिक हिंसा होगी। राज ठाकरे के कार्यकर्ता धमकियां दे रहे हैं। मुंबई पुलिस मुझे सिक्योरिटी दे। क्या आज महाराष्ट्र में किसी भारतीय को सम्मान और सुरक्षा का कोई अधिकार है, यह एक ऐसा सवाल है जिस पर हमारे गृह मंत्री अमित शाह भी विचार कर सकते हैं। कौन हैं सुशील केडिया? सुशील केडिया फेमस इन्वेस्टर हैं। वे केडियानॉमिक्स (Kedianomics) नाम की मार्केट रिसर्च फर्म के फाउंडर हैं। उनके पास फाइनेंस फील्ड में 25 साल का एक्सपीरियंस है। केडिया राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ काम कर चुके हैं। वे मार्केट टेक्नीशियन एसोसिएशन के डायरेक्टर पैनल में शामिल होने वाले पहले एशियाई व्यक्ति हैं। पूरा मामला कहां से शुरू हुआ…. मुंबई के मीरा रोड इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें MNS कार्यकर्ताओं की गुजराती दुकानदार से मराठी न बोलने पर बहस हुई थी। कार्यकर्ता ने उससे कहा था कि तुमने मुझसे पूछा कि मराठी क्यों बोलनी चाहिए? जब तुम्हें परेशानी थी, तब तुम MNS ऑफिस आए थे।’ दुकानदार ने जवाब में कहा था कि उसे नहीं पता था कि मराठी बोलना अब जरूरी हो गया है। इस पर एक कार्यकर्ता गाली देते हुए दुकानदार को धमकाता है कि उसे इस इलाके में कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। बहस के दौरान दुकानदार से मारपीट की गई थी। पूरी खबर पढ़ें… ……………………. यह खबर भी पढ़ें… उद्धव और राज ठाकरे ने कहा- हिंदी थोपना बर्दाश्त नहीं: 48 मिनट के भाषण में दोनों बोले- अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी, तो हम गुंडे हैं महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने ‘मराठी एकता’ पर शनिवार को मुंबई के वर्ली सभागार में रैली की। दोनों ने 48 मिनट तक हिंदी-मराठी भाषा विवाद, मुंबई-महाराष्ट्र, भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि तीन भाषा का फॉर्मूला केंद्र से आया। हिंदी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसे थोपा नहीं जाना चाहिए। अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है तो हम गुंडे हैं। पूरी खबर पढ़ें… 

Related Posts