मां ने हाथ पकड़ा, पिता ने बेटी का गला काटा:प्रतापगढ़ में शव फंदे पर लटकाया, ताकि सुसाइड लगे; लड़की को आपत्तिजनक हालत में देखा था 

​प्रतापगढ़ में माता-पिता ने अपनी 17 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। वे बेटी के अफेयर से नाराज थे। हत्या करने के बाद आरोपियों को शव को फांसी पर लटका दिया। ताकि लोगों को यह मामला सुसाइड का लगे। इसके बाद चुपचाप शव को गांव के तालाब के पास दफना दिया। मामा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की तो ऑनर किलिंग का मामला खुला। शुक्रवार को पुलिस ने माता-पिता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ की तो सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पहले दो फोटो देखें…. 16 साल से मामा के यहां रह रही थी लड़की मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित पीथापुर गांव का है। मामा राकेश दुबे ने बताया, उनकी 17 साल की भांजी सोनी 16 साल से हमारे पास ही रह रही थी। 6 महीने अपने माता-पिता के पास पीथापुर गांव आई थी। 22 जून को उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। तभी शक हुआ कि बहन, बहनोई ने भांजी की हत्या कर शव को छुपा दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर कब्र से निकाला शव
पुलिस ने जांच शुरू की। पिता इंद्रमणि मिश्रा, मां कंचन मिश्रा, राममणि मिश्रा, मोनी और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तालाब किनारे दफनाए गए शव को खुदवाकर बाहर निकलवाया। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में सामने आया कि किशोरी की हत्या की गई थी। हमारी बदनामी हो रही थी इसलिए मार दिया
पुलिस से पूछताछ में पिता ने बताया- उन्होंने कई बार बेटी को समझाया कि वह लड़के से न मिले। हमारी बदनामी हो रही थी, लेकिन वह नहीं मानी। 22 जून को बेटी ने प्रेमी को घर बुलाया था। हमने आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ लिया। बोरे में भरकर तालाब के किनारे दफना दिया
पहले युवक की जमकर पिटाई कर उसे भगा दिया। बेटी को लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद सोनी का उसके चाचा-चाची ने पैर पकड़ा। भतीजे और मां ने हाथ पकड़ा। मैंने गला रेतकर मार दिया। गांव वालों को सुसाइड दिखाने के लिए शव लटकाया। पुलिस को बिना सूचना दिए रात के अंधेरे में शव को बोरे में भरकर तालाब के किनारे दफना दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल ने बताया लड़की के माता-पिता 2 जुलाई से घर में ताला लगाकर फरार थे। बाहर जाने की बात कहकर निकले थे। उन्हें ट्रेस कर हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों को जेल भेजा गया है। ——————————— ये खबर भी पढ़ें… सीतापुर में ट्रक ने कार को 1 KM घसीटा…VIDEO, 2 कारोबारी दोस्तों की मौत; लोग चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने रोका नहीं सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में दो कारोबारियों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। ट्रक कार को करीब 1 किमी तक घसीटते हुए ले गया। सड़क पर चल रहे दूसरे कार चालकों और राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। जब कार का अगला हिस्सा ट्रक के पहियों में फंस गया और ट्रक जाम हो गया तब ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसा गुरुवार शाम का है। इसका वीडियो आज सुबह सामने आया है। घटना कोतवाली इलाके के NH-30 की है। पढ़ें पूरी खबर… 

Related Posts