मोहाली में 8 जुलाई को लॉन्च होगी ‘केजरीवाल मॉडल’ किताब:जैस्मीन शाह ने लिखी; दिल्ली के शिक्षा-स्वास्थ्य सुधारों को बताया देश के लिए मिसाल 

‘केजरीवाल मॉडल’ नाम की एक किताब 8 जुलाई 2025 को मोहाली के कलकत में लॉन्च होने वाली है। इसे आप नेता और नीति विशेषज्ञ जैस्मीन शाह ने लिखा है। इस किताब में बताया गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने किस तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और प्रशासन में सुधार किए और कैसे ये बदलाव देश के बाकी हिस्सों के लिए एक अच्छा उदाहरण बन सकते हैं। किताब की खास बातें: कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां रहेंगी मौजूद इस दौरान सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और किताब के लेखक जैस्मीन शाह मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के लिए एक अहम मंच साबित होगा, जहां पार्टी अपने गवर्नेंस मॉडल की उपलब्धियों को न केवल पंजाब में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जनता के सामने रखेगी। यह किताब उन पाठकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी मानी जा रही है जो भारत के राजनीतिक व प्रशासनिक बदलाव में रुचि रखते हैं। किताब का विमोचन 8 जुलाई को मोहाली के कलकत स्थित एक विशेष समारोह में किया जाएगा, जहां पार्टी कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, और राजनीतिक विश्लेषक बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। 

Related Posts