यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:अखिलेश बोले- भाजपा सीसीटीवी से डरती है, विनेश फोगाट के जिले में बृजभूषण की एंट्री; हाथ पर शोहदे का नाम लिखकर सुसाइड 

​नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर अखिलेश के बयान को लेकर रही। उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग सीएम बनने की दवा खोज रहे हैं। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- कुशीनगर में मोहर्रम के जुलूस में हंगामा, धक्का-मुक्की, राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट कुशीनगर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हंगामा हो गया। यहां दो पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भीड़ को हटाया। हिंदू पक्ष का आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने शिव मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा फहराया। भड़काऊ गीत गाए और नारे लगाए गए। प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया। पूरी खबर पढ़ें 2- अखिलेश बोले- चुनाव आयोग BJP के इशारे पर काम कर रहा, कुछ लोग CM बनने की दवा खोज रहे अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है। जब चुनाव सिर पर हैं, तभी नई वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया क्यों शुरू की गई? जब चुनाव सामने आ गया है, तो कौन अपना जन्म प्रमाण पत्र ढूंढेगा। कुछ लोग दिन-रात मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। कोई अस्पताल ऐसी दवा बनाए, जिससे वह जल्दी मुख्यमंत्री बन जाएं। पूरी खबर पढ़ें 3- गोरखपुर की पंखुड़ी को फ्री में पढ़ाएगा स्कूल, मां ने सपा से कहा- आपकी मदद नहीं चाहिए गोरखपुर की 13 साल की पंखुड़ी सोमवार से स्कूल जाने लगेगी। DIOS डॉ अमरकांत सिंह ने बताया- 7 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग में पंखुड़ी का एडमिशन कराया जाएगा। सपा के लखनऊ कार्यालय से पंखुड़ी के घर कॉल आई। छात्रा की पढ़ाई पूरी करवाने का भरोसा दिया गया। पंखुड़ी की मां ने कहा हमें सीएम योगी ने वादा किया है, आपसे कोई मदद नहीं चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 4- विनेश फोगाट के होम टाउन पहुंचे बृजभूषण, बोले- ओलिंपिक में गोल्ड की जिम्मेदारी योगेश्वर की बृजभूषण शरण सिंह रविवार को हरियाणा में पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया। बृजभूषण ने भाजपा नेता व पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त को भी सम्मानित किया। साथ ही कहा कि ओलिंपिक में गोल्ड की जिम्मेदारी योगेश्वर की है। पूरी खबर पढ़ें 5- कानपुर में हाथ पर शोहदे का नाम लिखकर छात्रा का सुसाइड, बोला था- मांग में मेरे नाम का सिंदूर सजाना कानपुर में 12वीं छात्रा ने अपने हाथ पर शोहदे का नाम और नंबर लिखकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने बताया कि रात में एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ घर के नीचे आया था। छत पर सिंदूर की डिब्बी फेंकी। फिर मेरी बेटी को फोन करके धमकाया कि अपनी मांग में मेरे नाम का सिंदूर सजा ले, वरना तेरे बाप और भाई को मार डालूंगा। इसके बाद बेटी ने जान दे दी। पूरी खबर पढ़ें 6- 26/11 हमले के वक्त उद्धव-राज घरों में दुबके रहे, पूर्व कमांडर बोले- मुंबई को यूपी-बिहार के जवानों ने बचाया बुलंदशहर के पूर्व मार्कोस कमांडर ने कहा- 26/11 हमले के वक्त उद्धव-राज घरों में दुबके रहे। आज भाषा के नाम पर नफरत फैला रहे हैं। मुंबई को यूपी-बिहार के जवानों ने बचाया था।​ मुंबई अटैक के दौरान मुझे 4 गोलियां लगीं। 4 सांसद, उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 17 लोगों की जान बचाई। मेरा 6 साल इलाज चला। एक फेफड़ा और कान खराब है। पूरी खबर पढ़ें 7- निरहुआ बोले- समाज को तोड़ने की नहीं…जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए, गोरखपुर में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे आजमगढ़ के पूर्व सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन के लिए गोरखपुर पहुंचे। यहां टॉकीज के मालिक विजय कुमार गुप्ता ने उनका जोरदार स्वागत किया। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। निरहुआ ने कहा- समाज को तोड़ने की नहीं…जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें 8- ASDM के अर्दली ने युवती से की अश्लीलता, गोंडा में पीड़ित बोली- चाकू दिखाकर कपड़े उतारने की कोशिश की गोंडा में अपर उपजिलाधिकारी ऑफिस में तैनात 60 वर्षीय अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। अर्दली ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया था। वीडियो में दिख रहा है कि अर्दली अपने सरकारी क्वार्टर में अर्धनग्न अवस्था में युवती का हाथ पकड़े हुए है। बैड टच कर रहा है, जबरन कपड़े उतारने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें 9-पर्यटन मंत्री बोले- जनता को मोदी-योगी के नेतृत्व पर भरोसा, चुनाव आयोग पर आरोप राजनैतिक दोहरापन मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में कहा- जनता वादों से नहीं, परिणामों से प्रभावित होती है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- विपक्ष की घोषणाएं खोखली हैं। जनता को अब सिर्फ मोदी और योगी के नेतृत्व पर ही भरोसा है। इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव, मणिपुर मुद्दे और ठाकरे भाइयों की रैली जैसे तमाम सवालों के जवाब भी दिए। पूरी खबर पढ़ें 10- चाची ने प्रेमी के साथ मिलकर भतीजे को मार डाला, बरेली में पति को गोद में लिटाकर रोती रही पत्नी बरेली में चाची ने प्रेमी के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी। शनिवार देर शाम चाची का भतीजे की पत्नी के साथ जमीन को लेकर कहासुनी हुई। इसी बीच भतीजा भी चाची से झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि चाची गुस्से में कमरे के अंदर से चाकू लेकर आ गई। भतीजे की पत्नी के सामने उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। फिर प्रेमी ने भी चाकू से हमला किया। पूरी खबर पढ़ें 11- 17 साल में परिवार के 10 लोगों का सुसाइड, यूपी में 21 दिन पहले चाचा, 4 महीने पहले बहन, अब युवक फंदे पर झूला मैनपुरी में एक परिवार के 10 लोगों ने 17 साल में सुसाइड कर लिया। शुक्रवार को परिवार के 18 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया। उसका शव बहन के दुपट्टे से लटका मिला। इससे 21 दिन पहले युवक के चाचा और 4 महीने पहले बहन ने सुसाइड किया था। शुक्रवार को युवक घर से जामुन खाने की बात कहकर निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया। पूरी खबर पढ़ें 12- महिला इंस्पेक्टर पर कॉन्स्टेबल ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, कहा- परिचय देने पर SP को फोन करने के लिए बोला बुलंदशहर में 2 कॉन्स्टेबल ने महिला SHO से बदसलूकी की। उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। एसएचओ सिविल ड्रेस में खुद को डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी कॉन्स्टेबल ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। महिला ने दोनों कॉन्स्टेबल को बताया कि मैं SHO हूं। फिर भी दोनों नहीं माने, और कहा कि जाओ कप्तान को फोन करके बता दो। पूरी खबर पढ़ें 13- 90 साल की दादी की ढाई घंटे बाद लौटी सांसें, झांसी में दाह संस्कार करने वाला था परिवार झांसी में रविवार को एक परिवार में पसरा मातम, उस वक्त खुशियों में तब्दील हो गया, जब 90 साल की बुजुर्ग कथित मौत के बाद जिंदा हो गई। मौत की सूचना रिश्तेदारों को भी दे दी गई थी। गांव की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार आ गए थे। लेकिन बुजुर्ग की सांस चलते देख सभी भगवान को याद कर रहे हैं। मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव का है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- रायबरेली में पुलिस चौकी चोरी हुई, पूरा स्ट्रक्चर चुरा ले गए चोर रायबरेली के सरैनी में चोर पुलिस चौकी ही चुरा ले गए। बिना इस्तेमाल पड़ा स्ट्रक्चर गायब हो गया। अब पुलिस जांच में लगी है। कल कैसा रहेगा मौसम 15- 7 जुलाई को 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, और सहारनपुर के आसपास जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात… 

Related Posts