नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा को लेकर है। बलरामपुर में उसकी कोठी को 5 बुलडोजर से ढहाया गया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1- छांगुर बाबा की 3 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर, 20 कमरे ढहाए; दीवारों पर करंट लगा रखा था यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी को 5 बुलडोजरों से गिराया गया। यह कोठी उसकी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है। बलरामपुर में सुबह 10:50 बजे से अब तक 20 कमरे गिरा दिए गए। ATS के मुताबिक, छांगुर यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था। बाबा ने ही नीतू का धर्मांतरण करके उसे नसरीन नाम दिया था। पूरी खबर पढ़ें 2- कांवड़ रूट पर शराब की दुकानें ढकी जाएंगी, DGP बोले- एक लेन पर सिर्फ कांवड़िए चलेंगे यूपी DGP राजीव कृष्ण ने बताया- 11 जुलाई से पूरे कांवड़ रूट की शराब की दुकानों को ढका जाएगा। दुकानें खुलेंगी, लेकिन पर्दे से ढकी रहेंगी। पूरे कांवड़ रूट की ड्रोन से निगरानी होगी। ट्रैफिक पुलिस ने नया प्लान पेश किया है, जो 10 जुलाई की रात से लागू हो जाएगा। यात्रा के दौरान एक लेन सिर्फ कांवड़ियों के लिए रहेगी। यूपी, हरियाणा, दिल्ली से कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे। पूरी खबर पढ़ें 3- शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का हापुड़ में एक्सीडेंट, सिर में गंभीर चोट लगी; टोल प्लाजा के पास दो गाड़ियां भिड़ीं यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (70) का हापुड़ में एक्सीडेंट हो गया। उनकी XUV 700 कार पुलिस जीप से टकरा गई। सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वहीं, ड्राइवर सतबीर के हाथ में चोट लगी है। हादसे के बाद मंत्री की गाड़ी में लगे एयरबैग नहीं खुले। मंत्री और ड्राइवर को रामा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मंत्री के सिर की MRI कराई जा रही। पूरी खबर पढ़ें 4- जिसकी बात पर अखिलेश हंसे, वो झूठा निकला, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था रेल दिया जाएगा अखिलेश यादव जिस युवक की बात पर हंस पड़े, वो झूठा निकला। शाहजहांपुर का रहने वाला तालिब सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मिला था। उसने बताया कि सपा प्रमुख का नाम लेकर पोस्ट करने पर पुलिस ने उसका चालान किया। थाने से छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए लिए। युवक की बात सुनकर अखिलेश ने कहा था कि पुलिस से उसके पैसे वापस करवाएंगे। पूरी खबर पढ़ें 5- कानपुर में दरोगा बोला- 5 लाख नहीं दिए तो एनकाउंटर कर दूंगा, कारोबारी को होटल में बंधक बनाया कानपुर में एक दरोगा ने व्यापारी को किडनैप कर लिया। इसके बाद उससे 5 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर धमकाते हुए कहा- अगर पैसे नहीं दोगे, तो तुम्हारा MP (मध्यप्रदेश) में तुम्हारा एनकाउंटर कर दूंगा।किदवई नगर थाने में तैनात दरोगा ने खुद को मध्यप्रदेश क्राइम ब्रांच का बताया। दरोगा व्यापारी को कार में बैठाकर होटल ले गया। फिर 3 लाख रुपए लेकर छोड़ा। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- जलशक्ति मंत्री का अखिलेश यादव पर पलटवार, बोले- नदियों पर अतिक्रमण कराने वालों को बोलने का अधिकार नहीं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अखिलेश की ओर से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए अखिलेश नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं। सपा के कार्यकाल में प्रदेश की नदियों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं थी। हमारी सरकार नदियों को पुनर्जीवन देने का काम कर रही है। 7- वाराणसी में बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता-बहन का मर्डर किया, मरने के बाद भी सिर कूंचता रहा वाराणसी में बेटे ने पिता और बड़ी बहन की हत्या कर दी। वह बहन को गांव की जमीन में हिस्सा देने से नाराज था। युवक ने पत्नी के साथ मिलकर पिता को पहले लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। गुस्सा शांत नहीं हुआ तो सिर और मुंह को ईंट से काफी देर तक कूंचता रहा। रोकने पहुंची बहन को भाई ने दौड़ाकर सिर पर सिलबट्टा मार दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें 8- भूपेंद्र चौधरी बोले- राज ठाकरे का बयान दुखद, गोंडा में छांगुर बाबा पर कहा- ऐसी घटनाएं समाज के लिए चुनौती भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा पर कहा कि ऐसी घटनाएं समाज के लिए चुनौती हैं। सरकार समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। चौधरी ने राज ठाकरे के हिंदी भाषा पर दिए गए बयान पर कहा- शिवसेना द्वारा समाज में विवाद पैदा करने वाले बयान दुखद हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- आगरा में जल समाधि लेने तालाब में उतरी महिला, बिजनौर में धर्मशाला में घुसा मगरमच्छ यूपी में मानसून मेहरबान है। आगरा, बुलंदशहर, जालौन, बहराइच समेत कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। अपने गांव में पानी भरने से नाराज सावित्री देवी नाम की महिला जल समाधि लेने मनखेड़ा गांव के तालाब में उतर गई। बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से मगरमच्छ धर्मशाला में घुस गया। 10 फीट के मगरमच्छ देखकर भगदड़ मच गई। पूरी खबर पढ़ें 10- अजय राय बोले- बीजेपी इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रही, योगी बताएं 35 करोड़ पेड़ कहां लगे हैं? उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, 35 करोड़ पेड़ कहां लगे हैं? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका भौतिक सत्यापन कराएं। पूरे बनारस में आप ने पेड़ काट डाले। भाजपा केवल झूठी मार्केटिंग कर रही हैं। 11- कार में दम घुटने से पालतू डॉगी की मौत, 3 घंटे तक अंदर छटपटाता रहा, मथुरा में दर्शन करने गए थे दंपती मथुरा में कार में दम घुटने से पालतू डॉग की मौत हो गई। पार्किंग में खड़ी कार के अंदर डॉग करीब 3 घंटे तक तड़पता रहा। वहां मौजूद लोगों ने डॉग को बाहर निकालने की काफी कोशिश की। मगर जब तक कार का गेट खोल पाते डॉग की जान जा चुकी थी। वृंदावन में दर्शन करने आए दंपती पालतू डॉग को कार में बंद करके चले गए थे। डॉगी की मौत पर दोनों रोने लगे। पूरी खबर पढ़ें 12- पंचायत भवन में प्रधान को धक्का देकर मार डाला, इटावा में शौचालय निर्माण को लेकर विवाद इटावा में शौचालय निर्माण को लेकर विवाद में बुजुर्ग प्रधान की हत्या कर दी गई। गांव के ही एक युवक ने बहस के दौरान उन्हें धक्का दे दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक लगातार शौचालय और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए दबाव बना रहा था। पूरी खबर पढ़ें 13- बकरी पर हमला किया तो कुत्ते को गोली मार दी, फर्रुखाबाद में पशुपालक के बेटे ने शूट किया फर्रुखाबाद के शमशाबाद में एक पशुपालक की बकरी घर के बाहर बंधी थी। इस दौरान गली के आवारा कुत्ते ने बकरी पर हमला कर दिया। पशुपालक का बेटा यह देखकर तुरंत बाहर आया। उसने लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते पर गोली चला दी। गोली लगने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 14- कुत्ते को स्कूटी से बांधकर घसीटा, रस्सी से दोनों पैर बांधे; 1 Km तक ले गया झांसी में एक युवक कुत्ते को स्कूटी से बांधकर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा गया। इससे कुत्ते की मौत हो गई। इस बेरहम शख्स की करतूत की पूरी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना 5 जुलाई की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया देखा जा रहा है। कल का इवेंट 15- यूपी में 9 जुलाई को 37 करोड़ पौधे लगेंगे। सीएम योगी ने इसके लिए सभी से भागीदारी की अपील की। PM मोदी की पर्यावरणीय पहल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम होगा।

यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:छांगुर बाबा की कोठी को बुलडोजर ने रौंदा, दरोगा बोला- 5 लाख दो वरना एनकाउंटर करूंगा; कुत्ते को 1Km घसीटा
Related Posts
-
Lamb shepherds Lancashire to eight-wicket victory
Visitors made light work of hefty Hampshire target to boost hopes of reaching knock-outs
-
Litton Das hopeful of coming out of batting slump
He averages 18.16 in his last 12 T20Is and was dropped from the ODI side…
-
Stokes on England’s bowl-first habit: ‘We are not stuck in our ways’
England captain hints his side will bat first given the chance, with heatwave in prospect…
-
Stokes, Pant bemoan quick-to-soften Dukes balls
Both teams have been seen constantly approaching umpires for a ball change this series