यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:हाईकोर्ट बोला- मथुरा की शाही मस्जिद विवादित ढांचा नहीं, स्कूल के गेट पर छात्र की मौत; भैंस ने सींग से फाइलें फेंकीं 

​नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद की सुनवाई पर रही। हाईकोर्ट ने इसे विवादित ढांचा मानने वाली याचिका खारिज कर दी। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका खारिज की मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को विवादित ढांचा घोषित करने की मांग वाली याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। हिंदू पक्ष की याचिका पर 23 मई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। हिंदू पक्ष के वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने याचिका दाखिल की थी। कोर्ट से कहा था कि मस्जिद के पास जमीन के कागज नहीं हैं, इन्होंने अतिक्रमण कर रखा है। पूरी खबर पढ़ें 2- अनुप्रिया पटेल ने पति को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाया, माता बदल तिवारी बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पति आशीष पटेल को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटा दिया। उन्हें उपाध्यक्ष बना दिया। अनुप्रिया ने जौनपुर के माता बदल तिवारी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पूर्वांचल में पार्टी के परंपरागत ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की रणनीति मानी जा रही है। राजनीतिक दल इसे अपना दल में फूट को लेकर सियासी चाल बता रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 3- काशी में रत्नेश्वर मंदिर आधा डूबा, ललितपुर में बाढ़, सहारनपुर में बाइक से नदी पार कर रहा युवक बहा यूपी में मानसून सीजन में नदियां उफान पर हैं। वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर गंगा में आधा से ज्यादा डूब गया। आज सुबह से ही लखनऊ, वाराणसी, बलरामपुर, उन्नाव, पीलीभीत, गोंडा, सहारनपुर और ललितपुर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। ललितपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। सहारनपुर में बरसाती नदी को पार करते समय बाइक सवार युवक बह गया। पूरी खबर पढ़ें 4- लखनऊ में आम पर ‘योगी’ देखकर मुस्कुराए सीएम, हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई, सिंदूर आम भी देखा लखनऊ में सीएम योगी ने 3 दिवसीय आम महोत्सव की शुरुआत की। सीएम ने किसानों से आमों की खासियत जानी। सीएम ने एक आम उठाया, जिस पर ‘योगी आम’ लिखा था। यह देखकर मुस्कुराने लगे। आम को हाथ में लेकर फोटो भी खिंचवाई। सीएम योगी ने सेना को समर्पित सिंदूर आम भी देखा। उन्होंने प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी किया। पूरी खबर पढ़ें 5- स्कूल के गेट पर 7वीं के छात्र की मौत, पिता के साथ कार से स्कूल आया था, उतरते ही नीचे गिरा; पिता उठाते रहे बाराबंकी में एक छात्र की स्कूल के गेट पर मौत हो गई। बच्चा अपने पिता के साथ कार से स्कूल आया था। वो जैसे ही कार से उतरा, वहीं सड़क पर गिर गया। पिता ने कार से उतरकर बच्चे को उठाया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पहले बच्चे को होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं हुई। बच्चे को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- नंदी बोले- सपा-बसपा सरकार में पर्ची-खर्ची का खेल चलता था, हमारी सरकार ने इस पर रोक लगाई UP सरकार में मंत्री नंदी ने कहा कि सपा-बसपा सरकार में पर्ची-खर्ची का खेल होता था। पहले चाहें मायावती की सरकार रही हो, या समाजवादी पार्टी की। विभागों में काम कराने के लिए पर्ची चलती थी। पर्ची और खर्ची पर ही सब खेल होता था। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम किया है। अब भ्रष्टाचार किया है तो उसे बख्शा नहीं जाता है। पूरी खबर पढ़ें 7- महिला ने जेठ पर ताना तमंचा, हाथरस में धमकी देते हुए बोली- देखती हूं क्या होता है हाथरस में एक महिला ने अपने जेठ पर तमंचा तान दिया। महिला का अपने जेठ से विवाद हुआ। उसने गुस्से में तमंचा निकाला और जेठ को दिखाकर चिल्लाने लगी। महिला ने इस बीच गाली-गलौज भी किया। महिला पहले तमंचा दिखाकर सबको धमकाती है। उसके बाद जमीन पर बैठकर चिल्लाती है। मामला तहसील सादाबाद के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधई का है। पूरी खबर पढ़ें 8- लखीमपुर में 8 साल के बच्चे का शव मिला, पिता बोले- दरोगा ने हत्या कराई, कहता है- सपा सरकार में घर जलवा दूंगा लखीमपुर में 8 साल के दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। बच्चे का शव घर से 250 मीटर दूर केले के खेत में बबूल के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने झंडी चौकी के इंचार्ज पर विपक्षियों से 5 लाख रुपए घूस लेकर हत्या करवाने का आरोप लगाया। पिता ने कहा, दरोगा ने धमकी दी थी कि सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा। पूरी खबर पढ़ें 9- संजय निषाद बोले- बीजेपी में गुमराह किया जा रहा, मेरे बेटे को अंदर खाने चुनाव हरवाया गया मंत्री संजय निषाद ने कहा- अगर निषाद बटन नहीं दबाता है तो कांग्रेस, सपा, बसपा डूब जाती हैं। बीजेपी ने निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का वादा किया था, लेकिन अब तक गुमराह किया जा रहा है। भाजपा के अंदर कोई है जो लगातार खेल कर रहा है। उसने मेरे बेटे को लोकसभा चुनाव हरवाया था। अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2027 में भी बीजेपी को भारी नुकसान होगा। 10- प्रयागराज में युवती ने हथियारों संग बनाई रील, कैप्शन लिखा- प्रशासन हमको फेमस कर रहा प्रयागराज में एक युवती को इंस्टाग्राम REEL (रील) बनाना भारी पड़ गया। युवती कमर में अवैध तमंचा लगाकर, पिस्टल और राइफल लहराते हुए एक्शन करते दिख रही है। उसकी सभी रील दबंगई वाले गानों पर हैं। एफआईआर लिखे जाने के बाद भी युवती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। कैप्शन में लिखा- ‘प्रशासन हमको फेमस करने की कोशिश कर रहा है।’ पूरी खबर पढ़ें 11- सीतापुर में स्कूली बस पलटने से बच्चे की मौत, 10 छात्र घायल, चरवाहे को बचाने में हुआ हादसा सीतापुर के थाना थानगांव के क्षेत्र से शुक्रवार दोपहर 2 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूली बस पलटने से एक चरवाहे की मौत हो गयी है, वही 15 छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वही घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें 12- कानपुर में गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क बॉयफ्रेंड को पीटा, कचहरी के बाहर 7 सेकेंड में 9 चप्पल जड़े कानपुर कोर्ट के बाहर गर्लफ्रेंड ने दोस्त के साथ मिलकर एक युवक को जमकर चप्पलें मारीं। करीब 7 सेकेंड में 9 चप्पल जड़ दीं। साथ ही दूसरी युवती ने भी 3 मुक्के मार दिए। युवक लगातार खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन युवतियां नहीं रुकीं। घटना 3 जुलाई की बताई जा रही है। युवक को पीटने का 46 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें 13- गोरखपुर में महिला का सिर कूचकर सड़क पर फेंका, हैवानियत की आशंका, मेडिकल कॉलेज में भर्ती गोरखपुर में शुक्रवार की भोर 40 वर्षीय महिला घायल अवस्था में मिली। उसके सिर को ईंट से कूचा गया था। लोग महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं। महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। खजनी पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई है। घटना खजनी क्षेत्र के बीआरसी के पीछे की है। उसके सिर और चेहरे पर काफी चोट हैं। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- मेरठ में नगर पालिका में घुसी भैंस, सींग से फाइलें फेंकी, 30 मिनट उत्पात मचाया; कर्मचारी भागे मेरठ के मवाना नगर पालिका कार्यालय में भैंस ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। भैंस गलियारों में दौड़ती रही। इसके बाद ऑफिस में घुसकर सींग से फाइलें फेंक दीं। दरवाजों और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। कर्मचारियों ने भगाने की कोशिश की तो उन पर हमला कर दिया। कर्मचारियों ने किसी तरह डंडा लेकर भैंस को वहां से भगाया। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम 15- 5 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आगरा, बागपत, मेरठ सहित कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात… 

Related Posts