यूपी में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड ‘छांगुर बाबा’ अरेस्ट:इस्लाम कबूलने पर ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख देता था; 100 करोड़ फंडिंग का खुलासा 

​यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को ATS ने शनिवार को बलरामपुर से गिरफ्तार किया। उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा है। छांगुर बाबा पर 50 हजार रुपए का इनाम था। जांच एजेंसियों के अनुसार, जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन बताता था। लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन उनका धर्मांतरण करवाता। उसके टारगेट पर हिंदू लड़कियां होती थीं। हर जाति की लड़कियों का रेट फिक्स कर रखा था। छांगुर बाबा ने फर्जी संस्थानों के नाम पर 40 से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाए थे। जिनमें करीब 100 करोड़ की फंडिंग का भी खुलासा हुआ है। उसने 40 बार पाकिस्तान समेत कई इस्लामिक देशों की यात्राएं भी की हैं। ATS ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। अब पढ़िए पूरा मामला… ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) और यूपी ATS चीफ अमिताभ यश ने बताया, बलरामपुर के मधपुर गांव में पीर साहब, नसरीन, जमालुददीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि विदेशी फंडिंग से एक साल में करोड़ों की संपत्तियां खरीदी गईं। इस गिरोह के लोगों ने 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। उन्होंने अपने नाम और फर्जी संस्थाओं के नाम से 40 से अधिक बैंक खाते खुलवाए। जिनमें लगभग 100 करोड़ का लेन-देन हुआ। ये फंड विदेशों से भेजे गए थे। जिनसे शोरूम, बंगले और लग्जरी गाड़ियों जैसी संपत्तियां खरीदी गईं। इसके बाद एटीएस ने बलरामपुर के ग्राम मधपुर गांव से जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके साथी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया। एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया, जमालुद्​दीन उर्फ छांगुर बाबा खुद को पीर बाबा और हजरत बाबा जलालुद्दीन के नाम से प्रचारित करता था। उसने ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नामक किताब भी छपवाई थी, जिसका उपयोग वह और उसके सदस्य इस्लाम धर्म के प्रचार-प्रसार और ब्रेनवॉश में करते थे। जमालुद्​दीन की काफी समय से तलाश की जा रही थी। लखनऊ में लड़की को हिंदू बनकर फंसाया
यूपी ATS को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने संगठित गिरोह बना रखा है। वे हिंदू और गैर-मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। विधवा महिलाओं और असहाय मजदूरों को शादी और आर्थिक मदद का झांसा लेकर धर्म परिवर्तन करवाते थे। कुछ मामलों में डरा-धमकाकर भी धर्मांतरण कराने के आरोप हैं। लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी नामक युवक ने अमित बनकर फंसाया। छांगुर बाबा की दरगाह ले गया, जहां उसका नाम बदलकर अलीना अंसारी कर दिया गया। इसके बदले उन्हें अच्छी जिंदगी, पैसे और सुरक्षा का लालच दिया गया। ATS की जांच में यह भी सामने आया है कि धर्मांतरण के लिए अलग-अलग जाति की लड़कियों को लाने के लिए अलग-अलग रेट फिक्स थे। जैसे- यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा और उसके बेटे महबूब समेत 10 लोगों पर नवंबर 2024 में नामजद एफआईआर दर्ज की थी। इस एफआईआर में नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन भी नामजद हैं। जिसने छांगुर बाबा के साथ इस्लाम स्वीकार किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद एटीएस ने 8 अप्रैल को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें नवीन उर्फ जमालुद्दीन और छांगुर बाबा का बेटा महबूब शामिल है। इन गिरफ्तारियों के बाद से ही छांगुर बाबा अंडर ग्राउंड हो गया था। यूपी एटीएस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। उसपर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। बलरामपुर का रहने वाला है आरोपी
एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया- छांगुर बाबा बलरामपुर के ग्राम रेहरा माफी, थाना गैड़ास का रहने वाला है। ATS ने छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी को आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर लखनऊ जेल भेजा गया। ATS आगे की जांच में अन्य सहयोगियों और विदेशी लिंक खंगाल रही है। आशंका है कि आरोपी इंटरनेशनल मॉड्यूल का हिस्सा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। ATS अब ED, IB और NIA से भी समन्वय कर सकती है। छांगुर बाबा के हाथों इस्लाम कबूलने वाले 15 लोगों की घर वापसी … लखनऊ में 2 दिन पहले लव जिहाद और पैसों के लालच में फंसकर हिंदू से मुस्लिम बने 15 लोगों का शुद्धीकरण कराया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने सभी को भगवा गमछा पहनाया और उनके माथे पर तिलक लगाया। इसके बाद सभी ने शनि देव मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। बलरामपुर के झांगुर बाबा ने पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया था। इसके अलावा मेराज अंसारी नामक युवक ने रुद्र शर्मा बनकर एक हिंदू लड़की से निकाह कर लिया था। जब लड़की को इसकी जानकारी हुई तो वह अपने माता-पिता के पास लौट आई। इसके बाद मेराज ने उसके पिता को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया। धमकी दी कि अब उसकी छोटी बेटी से भी निकाह कराओ। बहरहाल, इस युवती सहित कई जिलों के 15 लोगों ने गुरुवार को लखनऊ में अपने धर्म में वापसी कर ली है। पीड़ितों ने क्या कुछ कहा, पढ़िए ‘पापा की शराब छुड़वाने के बहाने निकाह करवाया’ मानवी शर्मा ने कहा- रुद्र शर्मा नाम का युवक हमें मिला था। उसने मां से कहा था- झांगुर बाबा से मिलो। वह आपके पति की शराब वह छुड़वा देंगे। बाबा से हम मिले, उन्होंने ताबीज दी। रुद्र अगली बार 2024 में मिला। उसने बताया कि बाबा झांगुर कानपुर आए हैं, चलकर मिल लो। हम लोग गए तो वहां रुद्र शर्मा से ही जबरदस्ती मेरा निकाह करा दिया गया। तब पता चला कि वह रुद्र शर्मा नहीं, मेराज अंसारी था। मेराज के सभी भाइयों ने हिंदू लड़कियों से ही शादी की है। मुझे उनके मुसलमान होने की जानकारी हुई तो मैं अपने मां-बाप के पास वापस आ गई। इसके बाद मेराज मेरे मम्मी-पापा के पास आया। उसने अपने साथ के मेरे वीडियो दिखाए। ब्लैकमेल कर कहा कि अपनी छोटी बेटी से भी मेरी शादी कराओ। इसके बाद मैं दोनों को साथ रखूंगा। इस पर मेरे पापा ने उसे मार दिया तो वह बेसमेंट में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। उसके मर्डर के आरोप में मेरे मम्मी-पापा जेल में हैं। आज मैं अपने धर्म में वापस आ गई हूं। झूठे मुकदमे करवाए, फिर जबरन धर्म बदलाया था
बलरामपुर के हरजीत ने कहा- झांगुर ने मेरे ऊपर धर्म बदलने का दबाव बनाया। नागपुर में सुपरवाइजर की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। मैं नहीं मान रहा था, लेकिन मेरे ऊपर 2-2 झूठे मुकदमे चलवा दिए। इसके बाद बाबा ने रात में तीन लोग भेजे। मैं उनके पास गया तो कहा- तुमको ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे। मुकदमे भी वापस हो जाएंगे, तुम धर्म बदल लो। मजबूरी में मैंने धर्म बदल लिया। ———————– ये खबर भी पढ़िए… 186 साल पुराना बावर्चीखाना..जहां 20 हजार लोग रोज खाते हैं:14 क्विंटल आटे से रोटी, 11 क्विंटल सब्जी बनती; मिट्‌टी के बर्तन में परोसते लखनऊ के छोटा इमामबाड़ा में मोहर्रम माह में 9 दिन तक शाही बावर्चीखाना (रसोई) चलती है। हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से संचालित इस शाही बावर्चीखाना से हररोज 20 हजार शाही तबर्रुक (शाही प्रसाद) तैयार किया जाता है। उसे शहर के इमामबाड़ों, मकबरों और कर्बलाओं में भेजा जाता है, जहां मजलिस सुनने वालों में इसे बांटा जाता है। (पूरी खबर पढ़िए) 

Related Posts