यूपी में मोहर्रम, स्वामी सारंग ने पीठ पर जंजीरें मारीं:प्रतापगढ़ में राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट, चित्रकूट में ताजिया उठाने से इनकार 

​यूपी में मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को 40 घंटे के लिए हाउस अरेस्ट किया गया। चित्रकूट में पुलिस की ओर से डिवाइडर लगाने पर मुस्लिम समुदाय नाराज हो गया। उन्होंने ताजिया उठाने से इनकार कर दिया। वहीं, लखनऊ में निकलने वाले जुलूस में स्वामी सारंग भी जंजीरी मातम कर रहे हैं। यहां 1 लाख से ज्यादा अजादार मातम कर रहे हैं। लखनऊ का जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट से निकला। अकीदतमंद 5 किलोमीटर दूर कर्बला तालकटोरा तक जाएंगे। जुलूस में चलने वाले लोग इमाम हुसैन की याद में शरीर पर जंजीर और छूरियों से वार कर मातम कर रहे हैं। यहां 65 किलो ड्राईफ्रूट का अलम उठाया गया है। देखिए 3 तस्वीरें… मोहर्रम के जुलूस के पल-पल अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग पढ़ डालिए… 

Related Posts