पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने X पर इसकी जानकारी दी है। उन्हें ये धमकी कल यानी सोमवार शाम को मिली थी। सांसद ने ये जानकारी आज सोशल मीडिया पर दी है। कुशवाहा ने लिखा, ‘7 जुलाई को शाम 7:25 से 7:36 के बीच, मोबाइल नंबर 7780012505 से मेरे मोबाइल पर फिर से तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए। इससे पहले भी मुझे धमकियां मिल चुकी हैं, जिसको लेकर प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह अब केवल एक व्यक्ति की सुरक्षा का विषय नहीं, बल्कि व्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। प्रशासन से मांग है कि इसकी गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।’ राज्यसभा सांसद ने धमकी के स्क्रीन शॉर्ट भी शेयर की है, जिसपर लिखा है- राजनीति मत करो, नहीं तो सही नहीं होगा…नहीं छोड़ेंगे हम आपको। पिछली बार भी धमकी दिए थे बबलू की तरफ से। हम छोड़ने वालों में से नहीं हैं। आपको पता चल जाएगा 15 तारीख को। भाई के खर्चे से हम पूरा बिहार हिला देंगे..। आपको जिसको बताना है बता दो, मीडिया वालों को भी बता दो…। पहले भी मिली थी धमकी, आरोपी पार्टी समर्थक निकला इससे पहले 20 जून को भी लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम से उन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता ने फोन करके कुशवाहा को जान से मारने की धमकी थी। पुलिस ने अगले ही दिन यानी 21 जून को सीवान के दरौली से गिरफ्तार कर लिया।। आरोपी का नाम राकेश कुमार था, उपेंद्र कुशवाहा का समर्थक है। पुलिस की पूछताछ में राकेश ने बताया- ‘मैं हाल के दिनों में उपेंद्र कुशवाह की पॉलिटिकल एक्टिविटी को लेकर खफा चल रहा था। मुझे लग रहा था कि वो NDA से अलग हो सकते हैं। इसलिए मैंने अलग-अलग नंबर से उन्हें धमकी दी।’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली थी धमकी दरअसल, कुशवाहा ने गुरुवार की रात 11:31 बजे सोशल मीडिया X पर यह जानकारी दी थी कि ‘धमकी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई है।’ राज्यसभा सांसद ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘आज रात 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए।’ ‘मोबाइल नंबर +917569196793 से 8:57 बजे MMS/SMS कर के कहा गया कि अगर राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। 10 दिनों में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।’ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने पटना SSP से संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। राज्यसभा सांसद ने कहा- ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकी अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है। पहले भी धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है आरोपी आरोपी दुबई में भी काम कर चुका है। दिल्ली में भी वो काम के सिलसिले में रह चुका है। दिल्ली में राकेश धमकी देने के मामले में जेल जा चुका है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी ICJS पोर्टल से अधिक जानकारी जुटा रही है। साल 2014 में पहली बार सांसद बने उपेंद्र कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी राजनीति करियर में 9 बार चुनाव लड़े, जिसमें 7 बार वे चुनाव हारे हैं। दो बार ही उन्होंने चुनाव जीते हैं। पहली बार 2000 में समता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में वैशाली जिले की जंदाहा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने थे। वहीं, दूसरी बार 2014 के लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से जीतकर सांसद बने। हालांकि, 2010 में वे राज्यसभा के सांसद बने और 2021 में विधान परिषद के सदस्य बने थे। कुशवाहा ने 2005 में नीतीश से अलग होकर बनाई थी समता पार्टी 2005 में नीतीश कुमार से अलग होकर समता नाम की अपनी पार्टी बनाई। 2009 का चुनाव भी इसी पार्टी के बैनर तले लड़े थे। हालांकि, उनके एक भी कैंडिडेट जमानत तक नहीं बचा पाए थे। 2010 में वापस जदयू में शामिल हुए। 2013 में दोबारा नीतीश से अलग होकर रालोसपा नाम से नई पार्टी बनाई। 2014 में एनडीए में शामिल होकर चुनाव लड़े। काराकाट से खुद जीते और मोदी सरकार में मानव संसाधन राज्य मंत्री बने। 5 साल बाद 2019 का चुनाव महागठबंधन के साथ लड़े, लेकिन खुद दो जगह से लड़े और दोनों जगह से हार गए। 2021 में रालोसपा का जदयू में विलय किया। एक बार फिर जदयू से अलग होकर 2023 में राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम की नई पार्टी बना ली। फिलहाल, उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा सांसद हैं। पिछले साल पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी मिली थी धमकी पिछले साल पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी थी। उसने कॉल पर कहा था, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं।’ धमकी देने वाले का दावा था कि ‘लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपए प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहे थो।’ हालांकि, पूर्णिया पुलिस ने धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और कहा था सांसद के करीबी ने ही धमकी दी थी। ———————————- ये भी पढ़ें सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी:कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया, कहा-सलमान मामले से दूर रहो बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी है। उसने कॉल पर कहा, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं।’ पूरी खबर पढ़ें

‘राजनीति मत करो, नहीं तो छोड़ेंगे नहीं’:उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा-भाई के खर्चे पर पूरा बिहार हिला देंगे
Related Posts
-
ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर:बैंक-डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं
बैंक, बीमा, डाक, कोयला खनन, हाईवे, निर्माण, और कई राज्यों में सरकारी परिवहन जैसी अहम…
-
मानखुर्द में नकली डॉलर रैकेट का भंडाफोड़, 4 आरोपी अरेस्ट
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवकृपा हॉटेल रेसिडेन्सी, रूम नंबर 109, मानखुर्द, मुंबई…
-
‘थप्पड़कांड’ के बाद महाराष्ट्र में फुल स्पीड में सियासत! भाषा के नाम पर गुंडागर्दी कब तक?
, MNS के थप्पड़कांड के बाद महाराष्ट्र में सियासत फुल स्पीड में है. आज प्रदर्शन…
-
2025 की 4 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर तक सब हुए सुपर फ्लॉप
इस साल की चार सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में सलमान खान की सिकंदर, शाहिद कपूर…