इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर अब शिलॉन्ग हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इसके लिए राजा के परिवार ने 3 वकील हायर कर लिए हैं। हाईकोर्ट में अपील खारिज होती है तो परिजन सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। दरअसल, राजा का परिवार आज भी उसकी हत्या की वजह तलाश रहा है। परिजन का मानना है कि नार्को टेस्ट के जरिए ही आरोपी बताएंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह रही, जो हत्या का कारण बनी। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- मैं आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर इसी हफ्ते शिलॉन्ग जाऊंगा। हत्या में बड़ा नेटवर्क शामिल होने का शक
विपिन ने कहा- मेरे भाई राजा की हत्या सोनम और राज ने क्यों की, ये अभी तक सामने नहीं आया है। मुझे शक है कि इसमें बड़ा नेटवर्क शामिल है। नार्को टेस्ट से इस नेटवर्क का खुलासा होगा और वजह भी सामने आएगी। कहीं न कहीं मुझे लगता है कि उन्होंने राजा को मारने के लिए वकील या पुलिस की सलाह ली होगी या तांत्रिक क्रिया की होगी। इनका नेटवर्क बड़ा है, जो बाहर नहीं आ रहा है। मैं इसी हफ्ते मंगलवार से शनिवार के बीच पहले दिल्ली और फिर वहां से शिलॉन्ग जाऊंगा। विपिन रघुवंशी ने कहा- मेघालय पुलिस नार्को टेस्ट नहीं कराना चाहती है, हमें उसमें कोई परेशानी नहीं है। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की है। 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी कार्रवाई पर कोई संदेह नहीं है। मैं उनके काम से संतुष्ट हूं। लेकिन मैं भाई होने का पूरा फर्ज निभाऊंगा। सोनम ने धोखा दे दिया
विपिन ने कहा- हमने राजा को छोटे से बड़ा किया। उसका पूरा बचपन देखा। धूमधाम से शादी की। उसकी शादी को लेकर हम बहुत खुश थे, लेकिन हनीमून से लापता होने के बाद सारी चीजें बदल गईं। फिर उसकी मौत का पता चला। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि राजा के साथ ऐसा होगा। सोनम ने धोखा दे दिया। अगर किसी हादसे में राजा चला जाता था तो इतना दुख नहीं होता, जितना आज हो रहा है। 6 जुलाई को देवशयनी ग्यारस पर पूरे परिवार ने उसके लिए उपवास भी रखा। विपिन ने बताया कि राजा की शादी के वक्त घर के गेट पर जो वंदनवार लगाया था, वह आज भी लगा है। शादी के बाद उसका कमरा सजाया था, वह आज भी वैसा ही सजा है। जब तक राजा को इंसाफ नहीं मिलेगा, उसकी हत्या की वजह हमें पता नहीं चलेगी, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे। सोनम के भाई से मांगी शादी की फोटो
विपिन ने कहा- सोनम के भाई गोविंद ने कहा था कि मैं आप लोगों के साथ हूं। राजा को न्याय दिलाने की बात कही थी। अगर वह अपनी बात पर टिका रहता है तो हमें कोई तकलीफ नहीं होगी। अगर वे लोग बदलेंगे तो वैसा ही हो जाएगा, जैसा सोनम ने हमें धोखा दिया है। गोविंद को जो करना है, वह करे लेकिन हमें दिया वचन न तोड़े। कुछ दिन पहले मेरी गोविंद से बात हुई है। हमने उससे राजा और सोनम की शादी की फोटो वाली पेनड्राइव मांगी है। उसमें राजा की कई यादें हैं। हो सकता है कि उन फोटोज में हमें कुछ क्लू मिल जाए। ——————————————— मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
शादी, साजिश और मर्डर की पूरी स्टोरी तारीख- 24 जनवरी 2025। इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहने वाले प्लायवुड कारोबारी गोविंद रघुवंशी के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली महिला उमा रघुवंशी थीं। उन्होंने कहा, ‘हमने समाज की पत्रिका में आपकी बेटी सोनम की कुंडली देखी है। पढ़ें पूरी खबर…

राजा के परिवार ने शिलॉन्ग-दिल्ली में हायर किए 3 वकील:कोर्ट में सोनम-राज के नार्को टेस्ट की मांग करेंगे; भाई बोला-मर्डर की वजह जानना जरूरी
Related Posts
-
केशव पर FIR हो…मांग वाली याचिका दोबारा खारिज:कहा था- फर्जी डिग्री से 5 चुनाव लड़े, पेट्रोल पंप लिया
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक…
-
₹300 से ₹3 आया जेपी एसोसिएट्स का शेयर:अब अडाणी ग्रुप कंपनी को खरीद रहा, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी कैसे हुई दिवालिया
अडाणी ग्रुप ने जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है। इस…
-
अंबाला में अनिल विज ने विपक्ष पर कसा तंज:बोले- राहुल गांधी से कांग्रेस शासित स्टेट नहीं संभल रहे; बिहार सरकार कर रही कार्रवाई
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर निशाना साधा है। अनिल विज ने…
-
जाना था दिल्ली, जयपुर में फ्लाइट छोड़ चले गए पायलट:रियाद से आ रहा विमान डायवर्ट हुआ था, पैसेंजर बोले- 3 घंटे बैठाए रखा
ड्यूटी टाइम खत्म होने का हवाला देकर एअर इंडिया की फ्लाइट को जयपुर में ही…