सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के रामगढ़ के कुजू करमा कोलियरी में शनिवार सुबह एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया। अवैध कोयला खनन के दौरान अचानक चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वे मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हादसा सीसीएल के लीज एरिया करमा परियोजना में हुई है। बताया जा रहा है कि महुआतुंगड़ी गांव के कई ग्रामीण शनिवार सुबह कोयला चोरी करने के लिए यहां पहुंचे थे। इसी दौरान कोयले का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने खुद शुरू किया बचाव कार्य जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। सभी ने मिल कर तीन शवों को मलबे से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान मोहम्मद इम्तियाज (यासीन अंसारी के पुत्र), रामेश्वर बेसरा और उनकी पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक एक शव अभी भी मलबे के अंदर फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पेलोडर से हटाया जा रहा मलबा, अधिकारी पहुंचे घटना की सूचना मिलते ही सीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पेलोडर लगाकर शवों को हटाने और बचाव कार्य तेज करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर घटना के बाद लोग नाराज हो गए हैं। जेएलकेएम के नेता बिहारी महतो के नेतृत्व में ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे शवों को उठाने नहीं देंगे। लोगों को समझाने में जुटी पुलिस घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस भी पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य में जुटी है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। सीसीएल के अधिकारी भी स्थिति को सामान्य करने और ग्रामीणों से बातचीत करने में लगे हैं। कुछ लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य लगातार जारी है।

रामगढ़ में अवैध खनन के दौरान चाल धंसा:4 लोगों की हो गई मौत; कई और के दबे होने की आशंका, ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
Related Posts
-
गोरखपुर की पंखुड़ी को अखिलेश यादव का मिला सपोर्ट:सपा मुखिया बोले – हमारा वादा,बच्ची की पढ़ाई नहीं रुकेगी, भाजपाई बच्चों से झूठ न बोलें
गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र के पुर्दीलपुर में रहने वाली 13 साल की पंखुड़ी को अखिलेश…
-
संडे जज्बात- मेरी तो सुहागरात भी नहीं हुई:पति विकास दुबे का साथी था, पुलिस ने मार दिया; सोचने पर नाक से खून आता है
कानपुर का चर्चित बिकरू कांड आप सबने सुना होगा। इसमें गैंगस्टर विकास दुबे और उसके…
-
‘दूधिए ने दूध में नहीं, हमारे विश्वास पर थूका’:लखनऊ में पीड़ित बोले-हम रोज दूध से ठाकुर जी को स्नान कराते थे
हम ठाकुर जी को रोज यही दूध चढ़ाते थे। मेरे पति ने कहा, ये दूध…
-
हरियाणा में कैसे चलता था जुए का अड्डा:वॉट्सऐप पर कस्टमर बनाते, लोकेशन से अड्डे पर बुलाते, मंथली डेढ़ करोड़ कमाई
हरियाणा के करनाल में पकड़े गए जुए के अड्डे को चलाने वाला घरौंडा का रिंकू…