रिटायर्ड इंजीनियर ने कुत्ते को मारी गोली:बिजनौर में दिनदहाड़े सड़क पर की 5 राउंड फायरिंग, पीछे-पीछे भागे 

​बिजनौर में पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड इंजीनियर ने एक कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें रिटायर्ड इंजीनियर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कुत्ते पर फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। मोहल्ले वालों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी रिटायर्ड इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज भी सौंपा है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। पहले 4 तस्वीरें देखें… कुत्ते पर 5 राउंड फायरिंग की
ग्राम शेखपुरगढ़ की सावित्री एन्क्लेव कॉलोनी में राजवीर सिंह रहते हैं। वह पीडब्ल्यूडी से इंजीनियर पद से रिटायर हुए हैं। शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे राजवीर सिंह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान उन्हें वहां एक कुत्ता दिखाई दिया। कुत्ते को देखते ही वह घर के अंदर चले गए। इसके बाद जब वह घर से बाहर निकले, तो उनके हाथ में रिवॉल्वर थी। उन्होंने कुत्ते पर फायर करना शुरू कर दिया और 5 राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर मोहल्लेवाले बाहर आए
गोली लगने से कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मोहल्लेवाले गोली की आवाज सुनकर बाहर आए और विरोध किया, तो राजवीर मोहल्ले वालों से भी बदतमीजी करने लगे। इसके बाद लोगों ने थाने जाकर पुलिस को मामले की शिकायत दी। कुछ दिन पहले ही शिफ्ट हुए हैं रिटायर्ड इंजीनियर
मोहल्ले में रहने वाले सुमंत कुमार ने बताया- कॉलोनी में कई कुत्ते घूमते रहते हैं। हम लोग रोटी और अन्य खाने का सामान भी देते हैं। राजवीर सिंह ने हाल ही में यहां घर बनाया है। वह अक्खड़ मिजाजी हैं। बहुत कम लोगों से उनकी बात होती है। आज उन्होंने रिवाल्वर से एक कुत्ते को पांच गोली मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुत्ते को गोली इसलिए मारी, क्योंकि वह उनके घर के बाहर बने रैंप पर गंदगी कर देता था। नजीबाबाद कोतवाल धीरज सोलंकी ने बताया कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ————————- ये खबर भी पढ़ें… सीतापुर में ट्रक ने कार को 1 KM घसीटा…VIDEO, 2 कारोबारी दोस्तों की मौत; लोग चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर ने रोका नहीं सीतापुर में भीषण सड़क हादसे में दो कारोबारियों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। ट्रक कार को करीब 1 किमी तक घसीटते हुए ले गया। सड़क पर चल रहे दूसरे कार चालकों और राहगीरों ने ट्रक ड्राइवर को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका। जब कार का अगला हिस्सा ट्रक के पहियों में फंस गया और ट्रक जाम हो गया तब ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसा गुरुवार शाम का है। इसका वीडियो आज सुबह सामने आया है। घटना कोतवाली इलाके के NH-30 की है। पढ़ें पूरी खबर… 

Related Posts