लखनऊ में थूककर दूध सप्लाई करने वाले का CCTV:सालों से दूध बेचने वाला पप्पू निकला मोहम्मद शरीफ, हिंदू संगठनों में आक्रोश 

​लखनऊ में एक दूधिया की घिनौनी हरकत CCTV में कैद हुई है। वह घर की बेल बजाता है। जब तक कोई गेट खोलकर बाहर आता है तब तक में वह दूध में थूक चुका होता है। मामला पॉश एरिया गोमतीनगर का है। बताया जा रहा है कि यह दूधिया अपना नाम पप्पू बताता था, लेकिन अब दूध में थूकने का वीडियो सामने आने के बाद इसका असली नाम भी सामने आया है। इसका असली नाम पप्पू नहीं, मोहम्मद शरीफ है। इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। कई परिवार सालों से इसी से दूध ले रहे थे। एक परिवार ने जब इसकी हरकत CCTV पर देखी तो परिवार सन्न रह गया। परिवार ने सबसे पहले हिंदू संगठनों को इसकी सूचना दी। अखिल भारत हिंदू महासभा के लोग कई लोगों के साथ मिलकर गोमतीनगर थाने में तहरीर देने जाएंगे। दूधिया की 3 तस्वीरें… CCTV में कैद हुई हरकत वीडियो में देखा गया कि जैसे ही दूधिया दूध के डिब्बे में दूध डालने को हुआ, उसने पहले उसमें थूका, फिर फूंक मार। इसके बाद वह ग्राहक के दरवाजे पर खड़े होकर उनके आने का इंतजार करने लगा। नाम पूछने पर पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है, लेकिन इलाके में वह ‘पप्पू दूधिया’ के नाम से जाना जाता है। FIR दर्ज करवाएंगे; अखिल भारत हिंदू महासभा अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि गोमती नगर में एक ब्राह्मण परिवार के घर में सालों से दूध देने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है। इस मामले में CCTV में दिख रहा है कि पप्पू के थूकने के बाद घर में दूध देता है। इस मामले में हिंदू महासभा की तरफ से गोमतीनगर थाने में पप्पू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तहरीर दी जा रही है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… BBD ग्रुप की ₹100 करोड़ की संपत्ति जब्त:अलका दास, विराज सागर दास और कंपनियों के नाम; बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत एक्शन लखनऊ में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबू बनारसी दास ग्रुप (BBD) से जुड़ी करीब ₹100 करोड़ की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई बेनामी लेनदेन निषेध अधिनियम (Prohibition of Benami Property Transactions Act) के तहत की गई है। इन जमीनों को 2005 से 2015 के बीच खरीदा गया था, जो लखनऊ के अयोध्या रोड पर स्थित उत्तरधौना, जुग्गौर, 13 खास, सरायशेख और सेमरा गांव क्षेत्रों में फैली हुई हैं। (पूरी खबर पढ़िए) 

Related Posts