वाराणसी में CM से सम्मानित व्यवसायी ने मांगी भीख, VIDEO:बोला-पुलिस ने रोजी-रोटी छीनी, राजू का ‘टमाटर चाट’ राष्ट्रपति-PM भी खा चुके 

​वाराणसी में PM मोदी व राष्ट्रपति के बंगले पर टमाटर चाट का स्वाद पहुंचाने वाले राजू शर्मा ने शुक्रवार को भीख मांगी। यह भिक्षाटन पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में था। राजू ने आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर उनका ठेला मैदागिन से हटाया गया है। धमकी दी गई है कि दोबारा लगाया तो जेल भेज दिया जाएगा। ऐसे में हम कैसे अपना घर चलाएंगे। इसलिए अब भीख मांग रहा हूं। मेरी रोजी रोटी यही है
टाउनहाल गेट पर प्रसिद्ध टमाटर चाट की दुकान लगाने वाले राजू शर्मा मैदागिन इलाके में परिजनों के साथ भीख मांगते दिखे, तो उन्हें पहचाने वालों की भीड़ लग गई। लोगों ने उनसे पूछा-आपको ऐसी क्या जरूरत पड़ गई, जो भीख मांग रहे हैं। इस बात की जानकारी चाही तो उन्होंने कहा पेट पालना है तो सब करना ही पड़ेगा। राजू ने जवाब दिया कि मेरा ठेला हाल ही में पुलिस ने हटाया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि यदि ठेला नहीं हटा तो तुम्हे 6 महीने के लिए जेल भेज देंगे। मेरी रोजी रोटी का सहारा ठेला है। या जेल जाऊं या भीख मांगू तो परिजनों ने भीख मांगने को कहा। वही कर रहा हूं। राष्ट्रपति, PM और सीएम भी खा चुके चाट
राजू ने बताया-मैं पटरी व्यवसायी समिति के मैदागिन जोन का अध्यक्ष भी हूं। मेरे चाट और प्रतिभा को मुख्यमंत्री सराह चुके हैं। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बंगले पर मेरा स्टॉल लगवाया गया था। सभी को मैंने टमाटर चाट खिलाया है। उनको काफी पसंद आया था। लेकिन, अब इस सरकार में मेरे साथ ऐसा हो रहा है। 21 हजार रुपए से सीएम ने किया था सम्मानित
राजू ने बताया- मेरे काम और समर्पण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेरी, पटरी व्यवसायियों के सम्मान में मुझे 21 हजार रुपए से सम्मानित किया था। उसके बावजूद यहां लोकल स्तर पर हमसे अभद्र व्यवहार किया गया। हम लोग किराए के मकान में रहते हैं। पिछले एक हफ्ते से हमारी दुकान बंद हैं। आज हम लोग भीख मांग रहे हैं। साथ में पीएम सीएम की तस्वीर इसलिए है। क्योंकि इनके जरिए ही हमें रोजी-रोटी मिली थी तो यही हमारे भगवान हैं। ———————— ये खबर भी पढ़ें… बॉयफ्रेंड की मौत के बाद जेठ-ससुर से इश्क:झांसी में सास की हत्या करने वाली बहू के सैकड़ों फालोवर, ससुर बोले- बहू को फांसी हो झांसी में सास की हत्या करने वाली पूजा जाटव मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पति पर गोली चलवाने के बाद वह बॉयफ्रेंड कल्याण राजपूत के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। 6 साल पहले एक्सीडेंट में बॉयफ्रेंड की मौत के बाद पूजा उसके घर में रहने लगी। आरोप है कि उसने शादीशुदा जेठ संतोष राजपूत और ससुर को फंसाया। उन्हें प्रॉपर्टी बेचकर ग्वालियर में रहने के लिए राजी कर लिया। पढ़िए पूरी खबर 

Related Posts