विनेश फोगाट के गृहजिले में बृजभूषण बोले- मैं शरीफ आदमी:मेरा विवादों से पुराना नाता; हरियाणा का सपूत ही कुश्ती में ओलिंपिक गोल्ड मेडल लाएगा 

​भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह रविवार (6 जुलाई) हरियाणा में पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वियतनाम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान रचना परमार को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम राजपूत सभा ने रखा था। जिसका फोगाट खाप विरोध कर रही थी। इसी वजह से माहौल तनावपूर्ण रहा लेकिन कड़ी पुलिस सुरक्षा में कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से निपटा। बृजभूषण ने भाजपा नेता व पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त को भी सम्मानित किया। इस दौरान बृजभूषण ने मंच से बोल रहे वक्ताओं को उनका पहलवानों से विवाद और खाप पंचायतों के उनके दौरे के विरोध को लेकर बोलने से रोक दिया। जिसने भी बोलने की कोशिश की, बृजभूषण इशारा कर उसे बीच में ही रोकते रहे। इस दौरान बृजभूषण ने कहा कि मैं शरीफ आदमी हूं। हालांकि विवादों से मेरा पुराना नाता रहा है। कुश्ती में ओलिंपिक मेडल न मिलने की बात कहते हुए बृजभूषण ने कहा कि हरियाणा का ही कोई सबूत यह मेडल लाएगा। कार्यक्रम में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से BJP सांसद चौधरी धर्मबीर और दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने बृजभूषण से मंच साझा नहीं किया। दोनों नेता बृजभूषण के आने से पहले कार्यक्रम में आए और समय की कमी बताकर चले गए। चरखीदादरी में बृजभूषण की 3 अहम बातें… 1. हरियाणा से प्यार करता हूं: दादरी पहुंचे बृजभूषण ने कहा कि ओलंपिक में अभी तक कु्श्ती में भारत का गोल्ड मेडल नहीं आया है। लेकिन गोल्ड का सूखा खत्म होगा और हरियाणा का ही कोई सपूत इस उपलब्धि को हासिल कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने का काम करेगा और इसकी जिम्मेवारी योगेश्वर दत्त की होगी। उन्होंने कहा वे हरियाणा से प्यार करते थे और करते रहेंगे।
2. मैं बहुत शरीफ आदमी हूं: बृजभूषण ने दादरी के लोगो को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत शरीफ आदमी हूं जिसके बाद लोगो की हंसी छूट गई। बृजभूषण ने कहा कि उनकी शराफत का परिचय उनके इलाके में मिलेगा। यदि वे अयोध्या जाकर किसी के आगे भी उनका नाम ले देंगे तो वहीं पर उनको हर सुविधा मिल जाएंगी। 3. विवादों से मेरा पुराना नाता: बृजभूषण ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में मुलायम सिंह यादव ने सबसे पहले उनकी गिरफ्तारी करवाई थी। उन्होंने कहा कि जब विवादित ढांचा गिराया गया तो सीबीआई ने 41 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिनमें सबसे पहले गिरफ्तारी मेरी हुई थी। मेरा विवादों से पुराना नाता है। भाजपा नेता योगेश्वर ने बृजभूषण की तारीफ की
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं ओलिंपियन मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त भी पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बृजभूषण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले खिलाड़ी अपनी जेब से रुपए खर्च कर विदेश खेलने जाते थे लेकिन बृजभूषण आने के बाद फेडरेशन ने कुश्ती को नहीं पहचान दी है और पूरा खर्चा फेडरेशन द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से बीच में कुछ ब्रेक लगा था लेकिन फिर से अब कुश्ती पटरी पर लौट आई है। पुलिस ने राजपूत सभा और खाप पंचायत का टकराव टाला चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में रखे इस कार्यक्रम का फोगाट खाप ने विरोध किया था। फोगाट खाप के सचिव कुलदीप फोगाट और प्रतिनिधि कृष्ण फोगाट का कहना था कि बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवानों ने आंदोलन किया था। उनके आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। उन्होंने रचना परमार को लेकर कहा कि उनका जोरदार सम्मान होना चाहिए लेकिन कार्यक्रम में महिला खिलाड़ियों का अपमान करने वाले बृजभूषण शरण को बुलाना समाज के लिए एक नकारात्मक संदेश है। इसके विरोध में राजपूत सभा चरखी दादरी के जिला प्रभारी पवन सांजरवासियां ने कहा कि खिलाड़ी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वो एक किसान की बेटी है। कुछ असामाजिक तत्व व स्वयंभू नेता ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा कोई विरोध नहीं है। अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा। बृजभूषण के कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… 

Related Posts