8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी के जयपुर और कोटा स्थित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की। डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड का ऑफिस एक ही एड्रेस पर है। सूत्रों के मुताबिक, डेबॉक कंपनी के संचालक मुकेश मनवीर सिंह के ऑफिस और घर और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड के प्रवर्तक गौरव जैन और ज्योति चौधरी के अलावा इनके सहयोगियों के यहां छापेमारी हुई। इस दौरान ईडी को 80 लाख रुपए कैश मिलने की सूचना है। इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल जब्त किए गए हैं। शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियां भी अब ईडी की रडार पर है। ईडी टीमों की ओर से जयपुर और कोटा में देर रात तक कार्रवाई जारी है। पीएमएलए कानून के तहत इस कार्रवाई में ईडी की टीमों को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। ईडी की ओर से जल्द खुलासा किया जाएगा। कंपनी का शेयर 8 रुपए से 153 रुपए पर पहुंचा
जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों पर फेक कंपनी और डमी डॉयरेक्टर बनाकर बड़े पैमाने पर वित्तीय फर्जीवाड़ा करने के आरोप हैं। ED के सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने फर्जी कंपनी और फर्जी डायरेक्टर बनाए। उसे शेयर मार्केट में लिस्ट किया और छह महीने में उस कंपनी के शेयर का भाव 8 रुपए से 153 रुपए पहुंच गया। छापे की कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों का स्टॉक मिला है। 

Related Posts