छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें 8 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर और स्नाइपर सोढ़ी कन्ना मारा गया। सर्चिंग के दौरान उसका शव और 303 राइफल बरामद हुआ है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि, जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिस पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को 4 जुलाई से सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ खत्म होने पर सर्चिंग के दौरान सोढ़ी कन्ना का शव और हथियार बरामद हुआ। मुठभेड़ स्थल से बरामद सामग्री 18 महीने में 415 हार्डकोर नक्सली ढेर- आईजी IG सुंदरराज पी. ने बताया कि, साल 2024 में प्राप्त निर्णायक सफलताओं को आगे बढ़ाते हुए 2025 में भी सुरक्षा बल सघन, रणनीतिक और निरंतर अभियानों में जुटे हैं। पिछले 18 महीनों में अब तक 415 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए। यह सुरक्षा बलों की कुशल योजना और साहसिक कार्रवाई का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि, भारी बारिश और दुर्गम पहाड़ियों के बावजूद DRG, STF, CoBRA, CRPF सहित सभी बल मनोयोग से ऑपरेशन चला रहे हैं। यह अभियान माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है। अबूझमाड़ में 6 लाख की इनामी 2 महिला नक्सली ढेर 26 जून को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने 2 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया था। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही 315 बोर राइफल और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। मामला कोहकामेटा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर… सुकमा में 5 लाख का इनामी मारा गया सुकमा जिले में 11 जून को पुलिस और डीआरजी के जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली समेत 2 को मार गिराया था। इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी। जवानों ने नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिया है। मुठभेड़ कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना जंगल में हुई थी। पढ़ें पूरी खबर… 7 जून को जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था इससे पहले, बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में 7 जून को जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए थे। इसके पहले सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना कमेटी का सदस्य भास्कर मारा गया था। फोर्स के मुताबिक मारे गए सुधाकर पर 1 करोड़ और भास्कर पर 45 लाख का इनाम था। सुधाकर छुट्टी मनाकर जंगल लौटा था, तभी मुठभेड़ में मारा गया। नक्सलियों के शव के पास से ऑटोमैटिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे शाह का दावा- 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। ……………………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… बीजापुर में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया:शव और हथियार बरामद, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी, जवानों ने बड़े नक्सल कैडर्स को घेरा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। जवानों ने 5 जुलाई की सुबह मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई की रात से रुक-रुककर मुठभेड़ चल रही है। मामला नेशनल पार्क एरिया का है। पढ़ें पूरी खबर…

8 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर-डिप्टी कमांडर ढेर:बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़, आईजी बोले- 18 महीने में 415 हार्डकोर नक्सली मारे
Related Posts
-
England want pace and bounce at Lord’s, Jofra Archer ‘ready to go’
Brendon McCullum says England have asked for a pitch with “plenty of life in it”…
-
Shanaka, Karunaratne, Wellalage back in SL squad for T20Is against Bangladesh
Sri Lanka also pick uncapped quick Eshan Malinga, who bagged 13 wickets for SRH in…
-
कैपजेमिनी ने भारतीय कंपनी WNS को खरीदने का ऐलान किया:28 हजार करोड़ रुपए में हुई डील; AI की मदद से बिजनेस बढ़ाएगी कंपनी
फ्रांस की आईटी कंपनी कैपजेमिनी ने भारतीय कंपनी WNS को 3.3 बिलियन डॉलर (करीब 28…
-
टर्किश कंपनी भारत में एयरपोर्ट सर्विस नहीं दे सकेगी:सुरक्षा कारणों से रोक को हाईकोर्ट ने सही माना, तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था
तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विस कंपनी सेलेबी एविएशन की याचिका को आज यानी,…