कल की बड़ी खबर चीन से जुड़ी रही। चीन ने भारत को जरूरी मशीनों और पार्ट्स की डिलीवरी रोक दी है। ये मशीनें और पार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स के लिए बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा, भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को भारत से वापस बुलाने का निर्देश दिया है। वहीं, अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए भारत अब कुछ जेनेटिकली मॉडिफाइड पशु आहार को इंपोर्ट करने की अनुमति दे सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सोयाबीन मील और मक्का से बने डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन्स जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, जो पशुओं के चारे में इस्तेमाल होते हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. चीन ने भारत को जरूरी मशीनों की डिलीवरी रोकी: 300 इंजीनियर्स को वापस बुलाया, इससे आईफोन फैक्ट्रियों में काम धीमा हो सकता है चीन ने भारत को जरूरी मशीनों और पार्ट्स की डिलीवरी रोक दी है। ये मशीनें और पार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टर्स के लिए बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा, भारत में आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने अपने 300 से ज्यादा चीनी इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को भारत से वापस बुलाने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने ऐसा भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रभावित करने के लिए किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अमेरिका को पशु-आहार बेचने की अनुमति दे सकता है भारत: 9 जुलाई से पहले ट्रेड डील की कोशिश; समझौता ना होने पर 26% टैरिफ लगेगा अमेरिका के साथ होने वाली ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए भारत अब कुछ जेनेटिकली मॉडिफाइड पशु आहार को इंपोर्ट करने की अनुमति दे सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सोयाबीन मील और मक्का से बने डिस्टिलर्स ड्राइड ग्रेन्स जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं, जो पशुओं के चारे में इस्तेमाल होते हैं। इससे पहले ट्रेड डील, कृषि उत्पादों पर इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते बीच में अटक गई थी। ट्रेड डील के लिए अमेरिका अपने जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) फूड जैसे मक्का और सोयाबीन पर इम्पोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग कर रहा था।अमेरिका चाहता है कि ये प्रोडक्ट भारत में सस्ते बिकें। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. दिल्ली हाईकोर्ट की पतंजलि च्यवनप्राश के विज्ञापन पर रोक: डाबर बोली- हमारा च्यवनप्राश आयुर्वेदिक औषधि, ऐसे विज्ञापन प्रोडक्ट को बदनाम कर रहे दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को पतंजलि को निर्देश दिया है कि वह डाबर च्यवनप्राश के खिलाफ कोई भी नकारात्मक या भ्रामक विज्ञापन न दिखाए। यह आदेश जस्टिस मिनी पुष्करणा ने डाबर की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। डाबर ने कोर्ट में तर्क रखा कि इस तरह के विज्ञापन न सिर्फ उनके उत्पाद को बदनाम करते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को गुमराह भी करते हैं। च्यवनप्राश एक पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे ड्रग्स और कॉस्मेटिक एक्ट के तहत नियमानुसार ही बनाना होता है। ऐसे में अन्य ब्रांड्स को सामान्य कहना गलत, भ्रामक और नुकसानदायक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो भारत में लॉन्च: 50MP सेल्फी कैमरा, 6200mAh बैटरी और MT 8450 प्रोसेसर; शुरुआती कीमत ₹37,999 चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में ओप्पो रेनो 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन रेनो 14 और रेनो 14 प्रो लॉन्च किए गए हैं। ओप्पो रेनो 14 प्रो स्मार्टफोन में 6.83 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर और 6200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश हुए हैं। ओप्पो रेनो 14 पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में अवेलेबल होगा तो, वहीं रेनो 14 प्रो पर्ल व्हाइट के साथ टाइटेनियम ग्रे भी अवेलेबल होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. फरारी की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कार अमाल्फी लॉन्च: सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है, कीमत ₹2.4 करोड़ फरारी ने ग्लोबल मार्केट में नई स्पोर्ट्स कार अमाल्फी को लॉन्च कर दिया है। इटालियन कार मेकर ने इसे एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स कार के रूप में फरारी रोमा की जगह उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 240,000 यूरो (करीब ₹2.4 करोड़) रखी गई है। ये कंपनी की अब तक की सबसे सस्ती ग्रैंड टूरर स्पोर्ट्स कार है। अमाल्फी की बुकिंग शुरू कर दी गई है। यूरोप में डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। अमेरिका में ये 3 से 6 महीने बाद पहुंचेगी। इसके बाद भारतीय बाजार में राइट-हैंड-ड्राइव वाले मॉडल्स उतारे जाएंगे। कंपनी का दवा है कि कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड से दौड़ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें… मीशो ₹4,250 करोड़ का IPO लाएगी: SEBI के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स फाइल किए; अक्टूबर तक लिस्ट हो सकती है कंपनी डोमेक्सिट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो अक्टूबर तक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाएंगी। कंपनी इसके जरिए करीब 4,250 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने गुरुवार को SEBI के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट्स फाइल किए हैं। कंपनी टोटल 50 मिलियन डॉलर (करीब 4705 करोड़ रुपए) का फंडिंग उठा चुकी है। इसी साल की शुरुआत में मीशो ने टाइगर ग्लोबल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स और मार्स ग्रोथ कैपिटल जैसे निवेशकों से लगभग $250-$270 मिलियन (करीब 2300 करोड़ रुपए) का फंड जुटाया था। तब कंपनी की वैल्यूएशन $3.9-4 बिलियन डॉलर (करीब 34,242 करोड़ रुपए) रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

चीन ने भारत को मशीनों और पार्ट्स की डिलीवरी रोकी:अमेरिका को पशु-आहार बेचने की अनुमति दे सकता है भारत, मीशो ₹4,250 करोड़ का IPO लाएगी
Related Posts
-
Seales’ late strikes, King’s 75 put Australia under pressure
King made a maiden Test fifty as West Indies were bowled out for 253 before…
-
हाथी की आजादी का जश्न:मथुरा के संरक्षण केन्द्र में दी गई फलों की दावत,दलिया और चावल से बनाया स्पेशल केक
11 साल पहले एक बचाव अभियान में बचाए गए दुर्व्यवहार के शिकार हाथियों में से…
-
दिल्ली में मिली ट्रेन में बम की सूचना:झांसी तक 400 किलोमीटर दौड़ती रही ट्रेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन खाली कराए गए कोच, 1 घंटे चला सर्च
झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंची छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) संभावित बम के साथ…
-
वाराणसी में युवती से गैंगरेप के 14 आरोपियों पर चार्जशीट:SIT की 950 पेज रिपोर्ट में 410 कोर्ट में सबमिट, 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 23 ने किया रेप
वाराणसी। खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लालपुर पांडेयपुर…