बदायूं में थाने के भीतर दरोगा की दरिंदगी का शिकार बनी पीड़िता के साथ यहां ही रेप नहीं हुआ, बल्कि उसके साथ तमिलनाडु के चेन्नई में भी रेप हुआ। जब उसे अगवा करके ले जाया गया था। तमिलनाडु में भी पीड़िता के साथ बंधक बनाकर रेप हुआ। यह रेप किसी और ने नहीं बल्कि मुजक्किर ने किया था। जिसने पीड़िता को खरीदा था। मुजक्किर उसके साथ रोज रेप करता था। दैनिक भास्कर को पीड़िता ने बताया- मुजक्किर उसे कमरे में दिनभर बंद रखता और खुद काम पर चला जाता। जबकि रात को 10-11 बजे लौटता और मनमानी करता था। पीड़िता के मुताबिक वह कमरे में कैद पूरे दिन रोती रहती थी। बरामदगी वाली रात भी एक बजे पुलिस टीम ने जब वहां रेड की थी, तो पीड़िता घर के बाहर देहरी पर बैठी रो रही थी। पहले जानिए पूरा मामला…
कादरचौक में रहने वाले एक व्यक्ति की चाची ममता उसके परिवार से रंजिश रखती थी। मामला पहले हुए एक संपत्ति विवाद को लेकर था। लेकिन, उसके बाद सभी मिल-जुलकर रहने लगे थे। धीरे-धीरे झगड़े की बात को लड़की के पिता और अन्य परिवार वाले भूल गए थे। लेकिन, ममता मन ही मन उन लोगों से नाराज रहती थी। लड़की के घरवालों के कहना है कि उसी रंजिश में ममता ने पीड़िता को अपने झांसे में लिया। ममता के घर में मुस्लिम लोगों का काफी आना-जाना रहता है। इन्हीं में शामिल भमुइया गांव के रहने वाले मुजक्किर से ममता ने अपनी चचेरी पोती का सौदा कर लिया और रकम ले ली। दिन भर कमरे में बंद रहती थी, रात को मुजक्किर करता था रेप
पीड़िता ने बताया- यहां से अगवा होने के बाद वह नौ जून को उसे चेन्नई (तमिलनाडु) ले जाया गया। वहां मुजक्किर उसे एक कमरे में रखता था। सुबह वह कमरे का ताला बाहर से लगाकर चला जाता और रात को लौटता था। इसके बाद पीड़िता से मनमानी करता था। मैं पूरे दिन बंद कमरे में रोती
मैं पूरे दिन बंद कमरे में रोती-बिलखती रहती थी। कभी-कभार दादी ममता की कॉल रात के वक्त मुजक्किर के पास आती और वो उससे कहती थी कि मुझे यहां मत लाना, वहीं रखे रहना। वहां मेरे साथ आरोपी ने कई बार रेप किया। जिस रात पुलिस टीम बरामद करने पहुंची, तब भी मुजक्किर कमरे के भीतर सो रहा था और पीड़िता देहरी पर बैठकर रो रही थी। वक्त भी रात तकरीबन एक बजे का रहा होगा। पुलिस आई तो मैं समझी अब सही सलामत पहुंच जाऊंगी घर
मुझे लेने के लिए पूजा (महिला सिपाही), मोहित (सिपाही) और हरिओम (आरोपी दरोगा) आए थे। तब मुझे लगा कि अब मैं सही सलामत घर पहुंच जाऊंगी। हमने चेन्नई से आगरा वाली ट्रेन पकड़ी। रात 1 बजे हम लोग आगरा उतरे थे। लेकिन पुलिस ने भी मेरे साथ गलत किया। ट्रेन में भी दरोगा ने मुझसे छेड़छाड़ की, लेकिन मैं कुछ नहीं बोली। फिर मेरे साथ दरोगा ने भी किया रेप
वहां से पुलिस की गाड़ी ली और उससे मुझे 23 तारीख की सुबह 7 बजे कादरचौक थाने लाया गया। पूजा और मोहित मुझे छोड़कर चले गए थे। वहां सिर्फ दरोगा हरिओम रह गए थे। इसके बाद हरिओम ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले जाकर पहले मुझसे बातें कीं, फिर रेप किया। इसके बाद मुझे वापस भेज दिया। शिकायत करने पर जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद मुझे 23 जून को ही वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। यहां भी मुझे चुप रहने की धमकी दी गई। लड़की ने कहा कि मैंने गुरुवार को बदायूं के सीजेएम कोर्ट में दरोगा हरिओम के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। जबकि अन्य आरोपियों के खिलाफ अपहरण करने की बात कही है। नामजदों पर भी कार्रवाई नहीं
इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि मुकदमे में पीड़िता की रिश्ते की दादी समेत इस्माइलपुर गांव का पप्पू भी नामजद है। घटनाक्रम को लेकर पूरा बवाल मचा हुआ है, लेकिन ममता व पप्पू अभी भी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। पीड़ित पक्ष के मुताबिक ममता सुबह ही घर से कहीं चली जाती है और रात को वापस लौटती है। एसपी देहात बोले- बरेली रेंज के DIG जांच कर रहे
एसपी देहात केके सरोज ने बताया- कादरचौक में दर्ज मुकदमे में महिला सिपाही समेत पुलिस टीम चेन्नई को रवाना हुई थी। वहां से 23 जून को पीड़िता को बरामद कर थाना कादरचौक लाया गया था। उसी दिन पीड़िता को वन स्टाप सेंटर पर भेज दिया गया था। जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया। जबकि बाद में उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। पीड़िता द्वारा विवेचक पर जो आरोप लगाए गए हैं, उस संबंध में डीआईजी बरेली रेंज ने जांच शुरू कराई है। जांच में जो भी तथ्य मिलेंगे, उनके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। ———————- ये खबर भी पढ़ें… दरोगा जिस बच्ची को बचाकर लाया, उसी से रेप किया:बदायूं में पीड़ित बोली- थाने के कमरे में इज्जत लूटी; दादी ने तमिलनाडु में बेचा था बदायूं में एक दरोगा ने तमिलनाडु से लड़की को लाने के दौरान गंदी बातें कीं। फिर थाना परिसर में बने अपने आवास में ले जाकर रेप किया। लड़की को उसकी चचेरी दादी ने बेच दिया था। पता लगने के बाद एक महिला सिपाही, पुरुष सिपाही और दरोगा हरिओम को लड़की को तमिलनाडु से लाने के लिए भेजा गया था। पढ़ें पूरी खबर…

दरोगा से पहले नाबालिग के साथ तमिलनाडु में हुआ रेप:पीड़िता ने कहा- दिनभर कमरे में बंद रखता था मुजक्किर, मैं पूरा दिन रोती थी; रात को करता गलत काम
Related Posts
-
Seales’ late strikes, King’s 75 put Australia under pressure
King made a maiden Test fifty as West Indies were bowled out for 253 before…
-
हाथी की आजादी का जश्न:मथुरा के संरक्षण केन्द्र में दी गई फलों की दावत,दलिया और चावल से बनाया स्पेशल केक
11 साल पहले एक बचाव अभियान में बचाए गए दुर्व्यवहार के शिकार हाथियों में से…
-
दिल्ली में मिली ट्रेन में बम की सूचना:झांसी तक 400 किलोमीटर दौड़ती रही ट्रेन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन खाली कराए गए कोच, 1 घंटे चला सर्च
झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंची छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) संभावित बम के साथ…
-
वाराणसी में युवती से गैंगरेप के 14 आरोपियों पर चार्जशीट:SIT की 950 पेज रिपोर्ट में 410 कोर्ट में सबमिट, 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 23 ने किया रेप
वाराणसी। खजुरी इलाके की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लालपुर पांडेयपुर…