संभल में शुक्रवार की शाम भीषण हादसा हुआ। यहां बारात ले जा रही बोलेरो बेकाबू होकर एक इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने गाड़ी के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकाला। लेकिन दूल्हा, भाभी और उनके 2 बच्चों समेत 5 की मौत हो चुकी थी। दूल्हे की बहन समेत 5 घायल हैं। सभी की हालत नाजुक है। उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। गाड़ी में 10 लोग सवार थे। बारात महज 2 किमी दूर बदायूं के सिरसौल गांव जा रही थी। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई क्षेत्र में हुआ। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें… ड्राइवर ने स्टेयरिंग से कंट्रोल खो दिया, धमाके जैसी आवाज आई
दूल्हा सूरज (24) संभल में जुनावई थाना क्षेत्र के हर गोविंदपुर का रहने वाला था। वह शुक्रवार की शाम बारात लेकर बदायूं की तहसील बिल्सी के गांव सिरसौल जा रहा था। उसकी गाड़ी में परिवार की महिलाएं और रिश्तेदार समेत 10 लोग बैठे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- कार की स्पीड बहुत तेज थी। ड्राइवर ने स्टेयरिंग से कंट्रोल खो दिया और गाड़ी कॉलेज की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि धमाके जैसी आवाज आई। हम लोग दौड़ पड़े। सब लोग गाड़ी में फंसे हुए थे। दर्द से कराह रहे थे। लोगों ने सबको बाहर निकालने की कोशिश की। कुछ देर में पुलिसवाले भी आ गए। पुलिस ने गांव वालों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। यहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में दूल्हा सूरज (24) पुत्र सुखराम, उसकी भाभी आशा (26), भतीजी ऐश्वर्या (2), विष्णु (6) पुत्र मनोज और एक अज्ञात है। 4 घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। हादसा सवा सात बजे हुआ
पुलिस के अनुसार, हादसा शाम करीब 7:15 बजे हुआ। घायलों में दूल्हे की बहन कोमल (15), ड्राइवर रवि (28), 3 साल की हिमांशी पुत्री लाल सिंह, 18 साल की मधु पत्नी सचिन और 26 साल का देवा पुत्र हुकुम सिंह निवासी खुर्जा शामिल हैं। सभी घायलों की हालत गंभीर बनी है। उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
दूल्हे सूरज की शादी बदायूं के रहने वाले राजू की बेटी अंजू से तय हुई थी। बारात शाम को बदायूं के लिए निकली थी। अंजू के पिता और रिश्तेदार बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे। दूल्हे के परिवार ने उन्हें हादसे की जानकारी दी। जैसे ही यह खबर मिली दुल्हन के यहां खुशियां मातम में बदल गईं। दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता भी रोने बिलखने लगे। लड़की पक्ष के लोग संभल के लिए रवाना हुए हैं। एसपी बोले- ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा
एसपी केके बिश्नोई ने बताया- हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जेसीबी से बोलेरो को दीवार से अलग किया गया। मशीन से गाड़ी के दरवाजे काटे गए। लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें सीएचसी भेजा गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद 5 घायलों को अलीगढ़ रेफर किया। हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। खबर अपडेट की जा रही है…

बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हे समेत 5 मौत:संभल में गाड़ी के दरवाजे काटकर निकाले शव, 2 किमी दूर जा रही थी बारात
Related Posts
-
8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी…
-
पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा:देशहित सबसे ऊपर; राहुल ने कहा-मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे
अमेरिका से ट्रेड डील पर जारी बातचीत के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष…
-
नेशनल हाईवे पर अब आधा टोल लगेगा:सरकार ने इसमें 50% की कटौती की, सवाल-जवाब में समझें ये नया बदलाव
सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50% तक की कटौती की है। यह…
-
पंजाब में गैंगस्टर की हत्या, बदमाशों ने घेरकर गोलियां मारीं:बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली; लिखा- जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें
पंजाब के अमृतसर में शनिवार को दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक जुगराज सिंह उर्फ तोता…