सोनभद्र में एक युवक ने लाठी से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। फिर लाश के पास बैठकर चिल्लाने लगा- बाबा उठ जाओ मुझसे गलती हो गई। इसके बाद वह खुद को अपने हाथों से पीटने लगा। फिर उठा और जंगल की तरफ भाग गया। पिता का कसूर यह था कि वह अपनी बहू को बच्चा न होने पर ताना देते थे। इसी बात को लेकर गुरुवार शाम को झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर युवक ने अपने पिता पर लाठी बरसा दीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपी बेटे का नाम रामजतन गोंड को गिरफ्तार कर लिया। मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र का है। अब सिलसिलेवार पढ़िए पूरा मामला खैराही में रहने वाला रामजतन गोंड (29) खेती का काम करता है। घर में मां, पिता राजमल गोंड़ (70) और पत्नी रहती थी। 10 साल पहले रामजतन की शादी फूलमती से हुई थी। फूलमती को कोई संतान नहीं हो रही थी। इसको लेकर उसके ससुर उसे बांझ बोलते और अक्सर ताना मारते रहते थे। गुरुवार शाम रामजतन मजदूरी करके घर लौटा। उसके पिता राजमन गोंड ने एक बार फिर संतान न होने को लेकर बहू को ताना मारा। इस पर पिता-बेटे के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर मामला बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौज तक पहुंच गया। गुस्से में आग-बबूला हुए रामजतन ने पास में रखा भारी लकड़ी का कुंदा उठाया और पिता के सिर पर जोरदार हमला कर दिया। एक ही वार में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे। गांववालों को आता देख रामजतन जंगल की तरफ भाग गया। लकड़ी का कुंदा भी उसने जंगल में फेंक दिया। अब पढ़िए आरोपी बेटे ने जो कुछ बताया रामजतन ने बताया- मेरी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था। पिताजी अक्सर ताना मारते थे। कई बार इसी बात को लेकर मारे बीच झगड़ा भी हो चुका था। मैं उनको समझाता था, लेकिन वो नहीं मानते थे। कल भी मैं काम से आया, तो बच्चे को लेकर बोलने लगे। मैं उनको जितना समझाता, उतनी बात बढ़ती जाती। वो मुझे और पत्नी को गाली देने लगे। मैं थका-हारा आया था। यह सब सुनकर मुझे गुस्सा आ गया, इसलिए मैंने उन्हें मार दिया। मैं जान से नहीं मारना चाहता था, लेकिन जोर से लगने से उनकी मौत हो गई। बहू बोली- मेरे ससुर मुझे बहुत मारते थे
आरोपी की पत्नी फूलमती ने बताया- शादी के 10 साल बाद भी हमारे संतान नहीं हुई। इसी बात को लेकर ससुर अक्सर ताना मारते थे। वो मेरे पति से कहते थे कि मुझ पर भूत-प्रेत का साया है। इसको ओझा के पास लेकर जाओ। मेरे घर से इसे निकालो, नहीं तो पूरा घर बर्बाद हो जाएगा। इसको लेकर मेरे पति ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने। इसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। कई बार मेरे ससुर ने मुझे मारा, एक बार तो हाथ भी तोड़ दिया था। हमने कभी पुलिस में शिकायत नहीं की। सोचा भगवान न्याय करेगा। ससुर को मारने के बाद मेरा पति खुद को कोसता रहा। बोल रहा था- बाबा उठ जाओ… मुझसे गलती हो गई। मां बोली- मेरे पति को मारने के बाद मेरा सिर फोड़ दिया
मृतक की पत्नी मनबस देवी ने बताया- पिता को मारने के बाद रामजतन डंडा लेकर मेरे तरफ भी दौड़ा। मेरे सिर पर हमला कर दिया। मैं चिल्लाने लगी कि बचाव रे कोई, ये सबको मार देगा। तब तक उसकी पत्नी दौड़कर आई और उसका डंडा पकड़ लिया। तब जाकर मेरी जान बची। उसके हमले से मेरा सिर फट गया। मैं खून से लथपथ हो गई। गांववालों ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। मुझे कुछ होश ही नहीं था। अस्पताल में पता चला कि मेरे पति की मौत हो चुकी है। मैं आज अस्पताल से घर पहुंची हूं, तब पति का अंतिम संस्कार हुआ। बेटी बोली- संपत्ति के लिए मां-पिता को प्रताड़ित करते थे
मृतक की बेटी फूलवंती ने बताया- हमारे भइया-भाभी पिता को हमेशा मारते-पीटते थे। कहते थे कि तुम ओझा हो, किसी से तुमने हमारी औरत पर कुछ कराया है। इसकी वजह से मेरी बीवी को बच्चा नहीं हो रहा। यह कहकर वह हमेशा मारपीट करते थे। जब भी हम अपने घर से मम्मी-पापा से मिलने आते थे, तो वह हम लोगों को इन दोनों की करतूत बताते थे। हमारे पिता पैर से विकलांग थे। बुजुर्ग होने के कारण वह बहुत ज्यादा चल-फिर नहीं पाते थे। हमारे पिताजी की संपत्ति पर ये लोग राज करेंगे। लेकिन, उन्हें प्रताड़ित करते-करते आज मौत के घाट उतार दिया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने टीम के साथ गांव में डेरा डाल दिया। चारों ओर घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया लकड़ी का कुंदा भी बरामद कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। —————————— ये खबर भी पढ़ें… लखीमपुर में दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला, पिता बोले- दरोगा ने हत्या कराई; कहता है- सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा लखीमपुर में 8 साल के दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह शाम को घास काटने निकला था। लेकिन लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की तो घर से 250 मीटर दूर उसका शव केले के खेत में बबूल के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने झंडी चौकी के इंचार्ज पर विपक्षियों से 5 लाख रुपए घूस लेकर हत्या करवाने का आरोप लगाया। पिता ने कहा, दरोगा ने धमकी दी थी कि सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा। परिजनों ने पुलिस को पेड़ से लाश उतारने नहीं दी। हंगामा कर दिया। एडिशनल एसपी पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब परिजन शांत हुए। मामला गुरुवार शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के रघुवरनगर गांव का है। पढ़ें पूरी खबर…

पत्नी को बांझ बोला तो पिता को मार डाला:सोनभद्र में हत्या के बाद बेटा चिल्लाता रहा- बाबा उठ जाओ, मुझसे गलती हो गई
Related Posts
-
Bangladesh opt to bat, teams strengthen spin options
SL brought in Wellalage and Chameera, Bangladesh introduced Hasan and Shamim
-
Samson returns to Kerala cricket with record KCL signing
KCL will mark Samson’s first competitive appearance since the conclusion of IPL 2025
-
8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी…
-
पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा:देशहित सबसे ऊपर; राहुल ने कहा-मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे
अमेरिका से ट्रेड डील पर जारी बातचीत के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष…