आगरा में पत्नी के अफेयर और ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने फंदा डालकर 1 मिनट 26 सेकेंड का वीडियो भी बनाया। इसमें उसने पत्नी, सास-ससुर और अन्य लोगों पर प्रताड़ित कराने का आरोप लगाया। युवक ने यह भी कहा कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है। लेकिन, ससुराल वाले मिलकर मुझे जेल भेजकर घर और जायदाद हड़पना चाहते हैं। उसने अपनी जायदाद से पत्नी को कुछ भी नहीं देने की बात भी कही। मामला ट्रांस यमुना क्षेत्र के पवन विहार इलाके का है। मां-पिता की हो चुकी है मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी
पवन विहार का रहने वाला गौरव शादी पार्टियों में हलवाई का काम करता था। उसके पिता दिनेश की 17 साल और मां की 9 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके 3 बहनें हैं। रात-दिन मेहनत करके उसने तीनों बहनों की शादी कर दी। इसके बाद 7 महीने पहले दिसंबर में उसने खुद की शादी की। पत्नी निशा हाथरस के सादाबाद की रहने वाली है। शादी के बाद से ही पत्नी निशा और उसके घर वाले गौरव को प्रताड़ित करने लगे थे। पत्नी को मायके छोड़कर चला गया था दिल्ली
रोज-रोज के झगड़े के चलते 1 जुलाई को गौरव पत्नी निशा को उसके मायके हाथरस छोड़ आया। वहां से लौटकर अपने घर में ताला लगाया और काम करने के लिए दिल्ली निकल गया। उधर, गौरव के दिल्ली जाने के बाद ससुरालवालों और पत्नी ने 1 जुलाई को सादाबाद थाने में उसके और बहनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दे दी। इसके बाद सादाबाद थाने के दरोगा ने गौरव को कई बार फोन करके बुलाया। दरोगा ने गौरव को जेल भेजने की धमकी दी, जिससे वह काफी डर गया। दरोगा ने दी थी जेल भेजने की धमकी
दरोगा के कई फोन आने के बाद गौरव 3 जुलाई की देर रात करीब 1 बजे अपने आगरा वाले घर आया। इसके बाद शुक्रवार सुबह उसने वीडियो बनाते हुए फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। गौरव के सुबह फोन नहीं उठाने पर उसके जीजा दिनेश घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि गौरव फंदे से लटका है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी। एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गौरव के जीजा दिनेश ने बताया कि उसकी पत्नी निशा आत्महत्या करके उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी। गौरव ने इसकी शिकायत मार्च में आगरा के ट्रांस यमुना पुलिस थाने में भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हमने गौरव को समझाया था कि हम लोग बात करेंगे और मामला सही करने की कोशिश करेंगे। लेकिन, वह अंदर से डरा हुआ और दुखी था। वीडियो में गौरव ने क्या कहा…हूबहू पढ़िए पुलिस वालों से मेरा निवेदन है कि मैं ससुराल वालों से दुखी होकर सुसाइड कर रहा हूं। सास-ससुर, पत्नी और उसकी बहन, ताऊ की लड़की, उसके बॉयफ्रेंड से दुखी होकर मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरे मरने के बाद मेरे घर और जायदाद को बेचकर जो भी मेरे ऊपर कर्जा है, उसे उतारकर मेरी बहनों को दिया जाए। मेरी बीवी के किसी के साथ संबंध हैं। ससुराल वाले मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मेरे को जेल भेजकर मेरी जायदाद हड़पना चाह रहे हैं। मेरा सरकार से निवेदन है कि मेरी जायदाद और घर से मेरी पत्नी को कुछ न दिया जाए। मैं अपनी ससुराल वालों से पीड़ित होकर सुसाइड करने जा रहा हूं। मेरे और मेरे घरवालों पर ससुराल वाले जो आरोप लगा रहे हैं, पहले उसकी जांच-पड़ताल की जाए। ———————— ये खबर भी पढ़ें… बॉयफ्रेंड की मौत के बाद जेठ-ससुर से इश्क, झांसी में सास की हत्या करने वाली बहू के सैकड़ों फालोवर, ससुर बोले- बहू को फांसी हो झांसी में सास की हत्या करने वाली पूजा जाटव मामले में अब नए खुलासे हो रहे हैं। पति पर गोली चलवाने के बाद वह बॉयफ्रेंड कल्याण राजपूत के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। 6 साल पहले एक्सीडेंट में बॉयफ्रेंड की मौत के बाद पूजा उसके घर में रहने लगी। आरोप है कि उसने शादीशुदा जेठ संतोष राजपूत और ससुर को फंसाया। उन्हें प्रॉपर्टी बेचकर ग्वालियर में रहने के लिए राजी कर लिया। पढ़िए पूरी खबर

आगरा में पत्नी का अफेयर, पति ने जान दी…VIDEO:बोला- सास-ससुर मुझे जेल भेजना चाहते हैं; 7 महीने पहले हुई थी शादी
Related Posts
-
Maxwell and Netravalkar set up Freedom’s demolition of Orcas
Heinrich Klaasen was the only batter to resist as Orcas were bowled out for 82,…
-
कुशीनगर में सड़क हादसा में किशोर की मौत, एक घायल:बाइक-साइकिल की टक्कर में गई जान, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर में कसया रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने…
-
8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी…
-
पुणे पुलिस का दावा- रेप का आरोपी लड़की का परिचित:आरोपी के साथ खुद सेल्फी ली, उसके जाने के बाद ‘मैं फिर आऊंगा’ मैसेज जोड़ा
पुणे के कोंढवा इलाके में घर में घुसकर रेप करने वाले मामले में पुलिस ने…