भाजपा सरकार खुद ही गोकशी करा रही। सिर्फ गोकशी रोकने का दिखावा करती है। देश में ज्यादातर बूचड़खाने हिंदुओं के हैं, जो मुस्लिमों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। भाजपा को 250 करोड़ का चंदा बीफ निर्यात करने वाली कंपनियों से मिला है। इसका खुलासा चुनाव के दौरान हुआ था। भाजपा आज खुद ही बीफ का जमकर निर्यात करवा रही है। ये बातें समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने शुक्रवार को अलीगढ़ में कहीं। यहां बीते 24 मई को गोकशी के आरोप 4 युवकों की पुलिस के सामने पिटाई हुई थी। सपा सांसद ने पार्टी की ओर से उन चारों युवकों 1-1 लाख रुपए की चेक सौंपी। रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर जो आरोप लगाए वो पढ़िए बीफ निर्यात में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा- पिछले 11 सालों में देश की कंपनियों ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा बीफ का निर्यात किया है। भारत ने बीफ निर्यात करने के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। ये भाजपा की सरकार में हुआ है। स्लाटर हाउस के ये आंकड़े कोई भी व्यक्ति देख सकता है। देश में जो 70-75 स्लाटर हाउस हैं, उसमें बड़े स्लाटर हाउस हिंदुओं के हैं। मगर इन सभी स्लाटर हाउस का रजिस्ट्रेशन मुस्लिमों के नाम पर है। ऐसा केवल मुस्लिमों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा। भाजपा के खजाने में PDA के लिए राशि नहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास एक राहत कोष होता है। जिसके जरिए वह पीड़ितों की मदद कर सकते हैं। अलीगढ़ में बीते दिनों गोकशी के आरोप में 4 युवकों को पुलिस के सामने पीटा गया था। लेकिन सीएम योगी ने आज तक उनकी सुध तक नहीं ली। भाजपा की यूपी सरकार ने इन युवकों की मदद करने की कोशिश नहीं की। क्योंकि, भाजपा के खजाने में पीडीए के लोगों के लिए राशि नहीं है। वह दलित, पिछड़े ओर अल्पसंख्यक लोगों की ओर ध्यान नहीं देते। सपा सांसद बोले- अखिलेश जी निर्देश पर आया हूं रामजीलाल सुमन ने कहा- मैंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को अलीगढ़ की पूरी घटना बताई। इस पर अखिलेश जी ने सभी की मदद करने का निर्णय लिया। उन्हीं के निर्देश पर मैं मैं आज यहां पर पीड़ितों को पार्टी की तरफ से सहायता राशि का चेक देने आया हूं। पुलिस के सामने पीटे गए थे 4 युवक 24 मई को अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में 4 मुस्लिम युवकों की पिटाई कर दी गई थी। भीड़ के पूछने पर सामने आया कि उनके नाम अरबाज, अकील, कदीम और दिलावर हैं। सभी अतरौली कस्बा के रहने वाले हैं। इसके बाद भीड़ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके कपड़े फाड़ दिए गए। उन्हें खींचकर दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लाया गया। यहां रास्ता जाम कर दिया गया। अखिल भारतीय हिंदू सेना और बजरंगदल ने किया था हंगामा अखिल भारतीय हिंदू सेना और बजरंगदल का आरोप था कि ये सब पुलिस की लापरवाही से हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। लोग पुलिसवालों से कहने लगे कि तुम्हारी वजह से गाय काटी जा रही हैं। चारों घायलों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद पुलिस ने मौके से मिले सामान के सैंपल लिए थे। इन्हें जांच के लिए मथुरा की लैब में भेजा था। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी। लैब से रिपोर्ट आने पर ये सैंपल जांच में फेल हुए थे। यह गोमांस नहीं था। ————————- यह खबर भी पढ़िए:- लखीमपुर में दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला:पिता बोले- दरोगा ने हत्या कराई; कहता है- सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा लखीमपुर में 8 साल के दलित बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। वह शाम को घास काटने निकला था। लेकिन लापता हो गया। परिजनों ने खोजबीन की तो घर से 250 मीटर दूर उसका शव केले के खेत में बबूल के पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने झंडी चौकी के इंचार्ज पर विपक्षियों से 5 लाख रुपए घूस लेकर हत्या करवाने का आरोप लगाया। पिता ने कहा, दरोगा ने धमकी दी थी कि सपा सरकार आने दो, घर जलवा दूंगा। पढ़ें पूरी खबर…

रामजीलाल बोले- बूचड़खानों से भाजपा ने 250 करोड़ कमाए:भारत बीफ निर्यात में अमेरिका से आगे, अलीगढ़ में पीटे गए युवकों को एक लाख दिए
Related Posts
-
Bangladesh opt to bat, teams strengthen spin options
SL brought in Wellalage and Chameera, Bangladesh introduced Hasan and Shamim
-
Samson returns to Kerala cricket with record KCL signing
KCL will mark Samson’s first competitive appearance since the conclusion of IPL 2025
-
8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी…
-
पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा:देशहित सबसे ऊपर; राहुल ने कहा-मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे
अमेरिका से ट्रेड डील पर जारी बातचीत के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष…