नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में दलील दी कि AJL (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) का कर्ज चुकाना एक वैध कारोबारी फैसला था। हर कंपनी को कानूनन अपना कर्ज उतारने का अधिकार है और हमने भी वही किया। AJL की संपत्ति अभी भी हमारे पास है, और कोई ट्रांसफर नहीं हुआ है। सिंघवी के मुताबिक, एजेएल के 90 करोड़ रुपए के कर्ज को यंग इंडियन नाम की गैर-लाभकारी कंपनी ने लिया ताकि एजेएल कर्ज मुक्त हो सके। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं बनता क्योंकि इसमें न कोई लेन-देन है, न धन का दुरुपयोग और न ही लाभ का वितरण। सिंघवी ने पूछा कि अगर एजेएल का कर्ज टाटा या बिरला जैसे औद्योगिक घरानों ने ले लिया गया होता, तो क्या उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जाता। मामले की जांच के लिए किसी अधिकृत व्यक्ति ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है और सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले में अधिकृत नहीं हैं। यंग इंडियन के फैसले और ईडी जांच के बीच 11 साल का, और स्वामी की शिकायत और ईडी केस में आठ साल का अंतर है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने सोनिया गांधी की दलीलें सुनने के बाद मामले को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दलीलों की सुनवाई के लिए लिस्ट किया है। सोनिया का दावा- यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी सिंघवी ने स्पष्ट किया कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है जो लाभ, वेतन या बोनस नहीं बांट सकती, और इसके सभी उद्देश्य पारदर्शी और वैध हैं। एजेएल के पास दशकों से पूरे भारत में संपत्तियां हैं और किसी भी संपत्ति का स्वामित्व स्थानांतरित नहीं किया गया है। एजेएल के लिए धन की सख्त जरूरत थी और कांग्रेस ने ऋण देकर इसे पुनर्जीवित किया। वहीं ईडी का दावा है कि गांधी परिवार ने यंग इंडियन के जरिए एजेएल की 2000 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। एजेंसी का कहना है कि सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के लाभार्थी हैं और कंपनी के माध्यम से उन्होंने धोखे से एजेएल पर नियंत्रण प्राप्त किया। कोर्ट में सोनिया के वकील की दलीलें… ED ने कहा था- सोनिया-राहुल AJL हड़पना चाहते थे ED ने बुधवार को कोर्ट में कहा था कि सोनिया और राहुल गांधी 2000 करोड़ रुपए की एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (AJL) को हड़पने की कोशिश की। AJL घाटे में थी, लेकिन 2,000 करोड़ रुपए की संपत्ति होने के बावजूद उसने AICC से ₹90 करोड़ का कर्ज लिया और चुकाने में असमर्थ रही। आमतौर पर ऐसी हालत में संपत्तियां बेची जाती हैं, लेकिन यहां पूरी कंपनी को हथियाने की साजिश रची गई। सोनिया और राहुल ने यह साजिश रची थी। पढ़ें पूरी खबर…

सोनिया बोलीं-कंपनी को कर्ज उतारने का हक, हमने वही किया:नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई में पूछा- टाटा और बिरला करते, तब भी मनी लॉन्ड्रिंग होती
Related Posts
-
जयमाल के बाद दुल्हन ने तोड़ी शादी:बोली- मेरे पिता की-परिवार की बेइज्जती करता है, वो मेरा क्या हाल करेगा
मैनपुरी में एक दुल्हन ने जयमाल के बाद शादी करने से मना कर दिया। दुल्हन…
-
CM के कहने पर भी नहीं माफ हो सकी फीस:एप्लिकेशन लेकर स्कूल गई पंखुड़ी, प्रिंसिपल बोले- ऐसा करूंगा तो सब जनता दरबार लोग जाने लगेंगे
सीएम योगी के कहने पर भी गोरखपुर की पंखुड़ी की फीस नहीं माफ हो पाई…
-
8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी…
-
पीयूष गोयल बोले-अमेरिका से डील तभी जब दोनों का फायदा:देशहित सबसे ऊपर; राहुल ने कहा-मोदी ट्रम्प की टैरिफ समयसीमा के आगे झुक जाएंगे
अमेरिका से ट्रेड डील पर जारी बातचीत के बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष…