एक किलो का ‘योगी’ आम देखकर चौंके CM:कटहल जैसा दिखता है मोदी-3.0 आम; VIDEO में लखनऊ का मैंगो फेस्टिवल 

​लखनऊ के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ। मैंगो फेस्टिवल में आम की 800 से अधिक वैराइटी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें पांच प्रकार के आम यहां आने वाले लोगों को सबसे अधिक लुभा रहे हैं। सबसे वजनी भृगु आम चार से पांच किलो का है। यह लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। सबसे छोटे और खूबसूरत आम सिंदूर को देखकर लोग इसे तुरंत खरीदना चाहते हैं, लेकिन 400 से 1600 रुपए किलो तक बिकने वाला सिंदूर कई लोगों की जेबों पर भारी पड़ रहा है। दशहरी आम को ‘योगीराज’ नाम दिया गया है। सबसे रोचक मोदी, हुस्नआरा और मल्लिका आम रहा। मैंगो फेस्टिवल में आए आमों की खासियत बताती VIDEO स्टोरी देखिए। 

Related Posts