कुशीनगर में सड़क हादसा में किशोर की मौत, एक घायल:बाइक-साइकिल की टक्कर में गई जान, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव 

​कुशीनगर जिले के रामकोला नगर में कसया रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में 15 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकोला नगर के वार्ड नंबर 6 अनसुईया नगर निवासी करण कुमार रौनियार के रूप में हुई है। वह दिनेश कुमार रौनियार का पुत्र था। हादसे में बाइक चालक विष्णु खरवार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। विष्णु वार्ड नंबर 21 मां काली मंदिर का रहने वाला है। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी रामकोला ले जाया गया। डॉक्टरों ने करण कुमार को मृत घोषित कर दिया। विष्णु खरवार की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Related Posts