पंजाब के अमृतसर में शनिवार को दिनदहाड़े एक 28 वर्षीय युवक जुगराज सिंह उर्फ तोता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया, जो पास के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। पुलिस के अनुसार, थाना मेहता के अंतर्गत गांव चन्ननके में 3 अज्ञात युवकों ने जुगराज सिंह पर फायरिंग की है। तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने बेहद नजदीक से जुगराज सिंह पर फायरिंग की थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बंबीहा गैंग ने ली है। हत्या का कारण जग्गू भगवानपुरिया का साथ देना बताया है। आगे इसमें चेतावनी भी लिखी है, ‘जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें। हमारा ध्यान सभी पर है।’ हालांकि, इस पोस्ट की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। बता दें कि इससे पहले बंबीहा गैंग जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और जग्गू की मां हरजीत कौर भी हत्या करवा चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पोस्ट में ये 2 बातें लिखीं… पुलिस बोली- आपसी रंजिश का मामला
इस मामले में मेहता थाने के ASI बलकार सिंह का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। जुगराज सिंह भी एक गैंगस्टर ही था। सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर सभी एंगल से जांच की जा रही है। तीनों हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या से मामले ने तूल पकड़ा
पंजाब के बटाला में 25 जून को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और मां हरजीत कौर की हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली। इसमें कहा गया- हमने अपने भाई गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला लिया। आगे से हमारा कोई भाई नाजायज मरता है, तो वह भुगतान के लिए तैयार रहे। इसके बाद भगवानपुरिया गैंग की ओर से एक लंबी पोस्ट साझा की गई, जिसमें मां की हत्या पर शोक जताया गया। साथ ही लिखा गया, ‘अब हमें कोई गलत न कहे, क्योंकि अब हद पार हो चुकी है।’ इस पोस्ट के बाद बंबीहा गैंग ने भी पोस्ट शेयर कर जग्गू की मां की मौत पर शोक जताया था। इसके बाद बंबीहा गैंग ने अब गोरे बरयाड़ की हत्या का हवाला देते हुए जुगराज सिंह का भी कत्ल करवा दिया है। मौजूदा समय में जग्गू जेल में है। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ गैंगस्टरों की कहानी के लिए यह खबर पढ़ें… गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां की हत्या से गैंगवॉर का खतरा:बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली, जग्गू बोला-हद पार हुई; पंजाब से हरियाणा तक अलर्ट पंजाब के बटाला में बीते बुधवार को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी करनवीर सिंह और मां हरजीत कौर की हत्या के बाद गैंगवॉर का खतरा मंडरा रहा है। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक शेयर कर ली। इसमें कहा गया- हमने अपने भाई गोरे बरयाड़ की हत्या का बदला लिया। आगे से हमारा कोई भाई नाजायज मरता है, तो वह भुगतान के लिए तैयार रहे। पूरी खबर पढ़ें…

पंजाब में गैंगस्टर की हत्या, बदमाशों ने घेरकर गोलियां मारीं:बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी ली; लिखा- जो भौंक रहे हैं, वे भी तैयार रहें
Related Posts
-
India sight victory after Gill buries England with runs
Akash and Siraj made early inroads after another Gill ton set England a target of…
-
Vaibhav Suryavanshi strikes fastest Youth ODI century as India seal series
As youngest Youth ODI century-maker, 14-year-old Suryavanshi’s 52-ball ton comes in 55-run win for India
-
यूपी में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड ‘छांगुर बाबा’ अरेस्ट:इस्लाम कबूलने पर ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख देता था; 100 करोड़ फंडिंग का खुलासा
यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को ATS ने शनिवार को बलरामपुर…
-
8 रुपए से 153 रुपए पहुंचा शेयर का भाव:राजस्थान में 2 कंपनियों के ठिकानों पर ED के छापे; 80 लाख कैश और लग्जरी गाड़ियां मिलीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डेबॉक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और नेचुरो एग्रोटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी…