यूपी में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड ‘झांगुर बाबा’ अरेस्ट:इस्लाम कबूलने पर ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख देता था; 100 करोड़ फंडिंग 

​उत्तर प्रदेश ATS ने बलरामपुर से 50 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त जमालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा को गिरफ्तार कर एक बहुस्तरीय अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश किया है। बाबा के साथ नीतू उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ लखनऊ स्थित ATS थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इस गिरोह ने ‘प्यार, पैसा और पहचान’ के नाम पर न केवल धर्म बदला, बल्कि समाज की जड़ें हिलाने की कोशिश की। झांगुर बाबा हिंदू लड़कियों के पास मुस्लिम लड़कों को हिंदू बनाकर भेजता था। धोखे से या डराकर उनका निकाह भी करा देता था। वह 40 बार विदेश यात्रा कर चुका है। ब्राह्मण लड़की के 15 लाख, पिछड़ी जाति के 10 लाख ATS की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं गिरोह ने जाति आधारित दरें तय कर रखी थीं। ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिख लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर 15–16 लाख रुपए, OBC वर्ग की लड़कियों के लिए 10–12 लाख रुपए, अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपए तक का भुगतान किया जाता था। ये रकम विदेशी फंडिंग से आती थी, जिसे धर्म परिवर्तन और संपत्ति खरीद में इस्तेमाल किया जाता था। प्रेमजाल और ब्लैकमेलिंग: धर्म बदलो या भुगतो ‘शिजर-ए-तैय्यबा’: किताब के जरिए किया जाता था ब्रेन वाश झांगुर बाबा ने ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नाम की एक किताब भी प्रकाशित कराई थी, जो ब्रेन वाशिंग का हथियार थी। इस पुस्तक के जरिए इस्लामिक कट्टरता और धर्म परिवर्तन की विचारधारा को फैलाया जाता था। 40 विदेश यात्राएं, 100 करोड़ का लेन-देन और 40 फर्जी अकाउंट झांगुर की गिरफ्तारी, लेकिन गिरोह अभी जिंदा हालांकि जमालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी है, लेकिन यह संगठित नेटवर्क का केवल एक सिरा है। ATS की जांच में जिन नामों का जिक्र हुआ है, उनमें शामिल हैं। महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर, कथित पत्रकार एमेन रिजवी और नीतू उर्फ नसरीन। ATS बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। —————————- कल हुई थी गिरफ्तारी… यूपी में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड ‘झांगुर बाबा’ अरेस्ट:इस्लाम कबूलने पर ब्राह्मण-ठाकुर लड़कियों को 16 लाख देता था; 100 करोड़ फंडिंग का खुलासा यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को ATS ने शनिवार को बलरामपुर से गिरफ्तार किया। उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी पकड़ा है। छांगुर बाबा पर 50 हजार रुपए का इनाम था। जांच एजेंसियों के अनुसार, जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन बताता था। लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन उनका धर्मांतरण करवाता। उसके टारगेट पर हिंदू लड़कियां होती थीं। हर जाति की लड़कियों का रेट फिक्स कर रखा था। (पूरी खबर पढ़िए) 

Related Posts