पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला से गैंगरेप:डिब्बे में ले गए 2 युवक, फिर सोनीपत में फेंका, ट्रैक पार करते पैर कटा, रोहतक में भर्ती 

पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में 2 युवकों ने महिला का गैंगरेप किया। इसके बाद दोनों उसे सोनीपत ले गए। वहां जाकर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि ट्रेन के नीचे कुचलकर उसकी मौत हो जाए। मगर, महिला वहां से भागने लगी तो ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया। जिसके बाद उसे पहले सोनीपत के नागरिक अस्पताल और फिर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। वहां परिजनों को बुलाने के बाद गैंगरेप का खुलासा हुआ। महिला घर से गायब थी और पति ने पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी थी। 3 पॉइंट में जानिए पूरा मामला… इस मामले में पुलिस क्या कह रही… पति ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था
इस बारे में किला थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पति की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला के पीजीआई रोहतक में भर्ती होने की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी रोहतक पहुंचा। जहां पर महिला के बयान दर्ज किए गए हैं, महिला ने पानीपत रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप होने के बयान दिए हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला जीआरपी का है तो वह जीरो एफआईआर करके उन्हें भेजेंगे। अभी घटनास्थल की निशानदेही नहीं कराई
इस बारे में सोनीपत जीआरपी प्रभारी ने कहा कि किला थाना पुलिस जबरदस्ती जीरो एफआईआर कर जीआरपी को थोप रही है, जबकि अभी तक महिला ये स्पष्ट नहीं कर पाई कि वारदात कहां हुई। अभी तक महिला की घटनास्थल की निशानदेही नहीं कराई है। महिला मानसिक रूप से बीमार है, वह बार-बार बयान बदल रही है। पानीपत और सोनीपत स्टेशन की जानकारी भी नहीं है। मामला उच्चाधिकारियों को बता दिया है। लोको पायलट ने ट्रेन से पैर कटने की सूचना दी थी
इस बारे में सोनीपत जीआरपी के जांच अधिकारी एएसआई अजय कुमार ने कहा कि ट्रेन के लोको पायलट ने सूचना दी थी कि एक महिला का ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया है। सूचना पर टीम पहुंची थी और महिला को पीजीआई रोहतक भर्ती कराया। किला थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज है, यहां की पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

Related Posts