मुरादाबाद में सरकारी टीचर की गोली मारकर हत्या:गांव के बाहर पड़ी मिली खून से लथपथ लाश, पास में पड़ी थी बाइक; शव देख बेटी बेहोश 

​मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक की लाश रविवार सुबह शिक्षक के गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ी मिली। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने शिक्षक को आंख में गोली मारी, जो उनके सिर को चीरते हुए पार निकल गई। सूचना पर पहुंची बेटी और पत्नी शव देखकर बेहोश हो गई। लोगों ने उन्हें संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटना बिलारी थाना क्षेत्र में ​​​​​ गांव ​​रमपुरा की है। अब पढ़िए पूरा मामला
गांव ​​रमपुरा के रहने वाले प्रवीण सिंह प्राइमरी स्कूल के टीचर है। वह मूल रूप से प्रवीण सिंह थाना सोनकपुर के रमपुरा धतरारा गांव के रहने वाले थे, लेकिन वह पिछले 15 वर्षों से अपनी पत्नी गुड्डो, बेटे अमन और बेटी दिव्यांशी के साथ चंदौसी के अशोकनगर मोहल्ले में रह रहे थे। उनके पास पैतृक गांव में करीब 15 बीघा कृषि भूमि भी है। आज सुबह 9 बजे शिक्षक प्रवीण सिंह उर्फ सीटू की लाश रामपुर से मुबारकपुर मार्ग पर पड़ी मिली। लाश के पास में ही प्रवीण सिंह की बाइक भी पड़ी थी। रविवार सुबह अपने खेतों पर पहुंचे किसानों की नजर लाश पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। 3 तस्वीरें देखिए… शिक्षक को आंख में गोली मारी
हत्यारों ने शिक्षक को आंख में गोली मारी, जो उनके सिर को चीरते हुए पार निकल गई। शव की पहचान होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी गुड्डो, बेटा अमन और बेटी दिव्यांशी बेसुध हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव और मोहल्ले में मातम का माहौल है। शिक्षक की मां और अन्य रिश्तेदार शव को देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। शिक्षक का मोबाइल और 3100 रुपये की नकदी बरामद
पुलिस के अनुसार, मौके से शिक्षक का मोबाइल और 3100 रुपये की नकदी बरामद हुई है। वहीं, परिजनों का कहना है कि प्रवीण की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटनास्थल चंदौसी के पास मुरादाबाद से करीब 40 किमी दूर है। 12 साल पहले छोड़ दिया है गांव
परिजनों ने बताया- मृतक प्रवीण सिंह गांव नुरुद्दीनपुर गंज के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे। करीब 12 साल पहले ही गांव छोड़कर चंदौसी के मोहल्ला अशोक नगर में रहने लगे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और हर पहलू से मामले को खंगाला जा रहा है। कल शाम से गायब था शिक्षक
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम मृतक प्रवीण बाइक लेकर घूमने निकले थे। इसके बाद वह वापस लौट कर नहीं आए। काफी तलाश करने के बाद भी प्रवीण का कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बताया- हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… मुरादाबाद में रेप के बाद लड़की ने दी जान:5 दिन पहले किडनैप कर ले गया था, घर आते ही फंदे पर लटक गई मुरादाबाद में 17 साल की लड़की ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उसका शव घर पर लटका मिला। लड़की को दूसरे समुदाय के युवक चांद ने बहला-फुसलाकर किडनैप कर लिया था। पुलिस ने चांद को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया था। उसके बयान दर्ज करने के बाद परिवार वालों के हवाले कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर… 

Related Posts