मेरठ में गैराज मालिक के सुसाइड का VIDEO:2 मिनट तक रस्सी खोजी, फंदे पर 20 सेकेंड तक तड़पता रहा; गैराज में ही लगाई फांसी 

​मेरठ में रविवार को गैराज मालिक ने अपने ही मोटर गैराज में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह सुबह 7.30 बजे गैराज में पहुंचा। उसने अंदर से गैराज का दरवाजा बंद किया। इसके बाद फांसी लगा ली। जब गैराज मालिक सुसाइड कर रहा था, तब गैराज के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा ऑन था। पूरी घटना इस सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें गैराज मालिक फांसी लगाने से पहले रस्सी तलाशता, फंदे पर लटकता और तड़पता हुआ दिख रहा है। घटना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र मोदीपुरम की है। 4 तस्वीरें देखिए… सबसे पहले संडे को जो हुआ वो पढ़िए….
पावली गांव निवासी प्रवीन मोदीपुरम में प्रवीन आटोमोबाइल के नाम से कार रिपेयरिंग का गैराज चलाते थे। मृतक प्रवीन के भाई पवन ने बताया- हम दोनों भाई गैराज चलाते हैं। रविवार सुबह भैया घर से गैराज जाने की बात कहकर निकले थे। क्योंकि यहां रात में रहने वाला गार्ड चला जाता है। प्रवीन के गैराज जाने के बाद मैं भी 3 से 4 घंटे बाद वहां पहुंचता हूं। रविवार को जब मैं गैराज गया, तो देखा गैराज का दरवाजा अंदर से बंद था। वहां आवाज लगाई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जब दीवार पर चढ़कर अंदर की ओर देखा तो एक खिड़की खुल गई। खिड़की से अंदर देखा तो भाई का शव लटक रहा था। मैंने तुरंत घर वालों के साथ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बाद में उसने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गैराज में चप्पल, शॉर्ट्स में आए
गैराज में अंदर लगे सीसीटीवी की डीवीआर पुलिस ने चेक की तो उसमें पूरा सुसाइड लाइव दिख गया। प्रवीन हवाई चप्पल और शॉर्ट्स में पहले गैराज में एंट्री करते हैं। वो टेबल पर रखे कैंपर से पानी पीते हैं। कुछ परेशान नजर आ रहा प्रवीन गैराज में घूमता है। कुछ तलाशता है। थोड़ी देर परेशान घूमता रहता है। इसके बाद वो दीवार पर कील पर टंगी एक रस्सी उठाता है। प्रवीन रस्सी का फंदा बनाकर उसे गले में डालकर चेक करता है। रस्सी उसे छोटी और कमजोर लगती है। वो उसे वहीं टांगकर छोड़ देता है। थोड़ी देर बाद प्रवीन दूसरी जगह जाता है। फिर दूसरी दीवार पर टंगी लंबी, मोटी रस्सी निकालता है। इस रस्सी को खींचकर मजबूती और मोटाई, लंबाई चेक करता है। इसके बाद गैराज में बीच में रखी प्लास्टिक की चेयर पर खड़े होकर टीनशेड में रस्सी से फंदा बांधता है। रस्सी के फंदे को वो दो बार खींचकर चैक करता है। फिर रस्सी से नीचे की ओर फंदा बनाता है। जिसमें अपनी गर्दन डालकर देखता है। इसके बाद प्रवीन ने फांसी लगा ली। फांसी लगाने के बाद वो फंदे को नीचे दबाता जाता है। अंत में सुसाइड कर लेता है। फंदे पर लटकने के बाद प्रवीण लगभग 20 सेकेंड तक तड़पता रहा। लेकिन उसने खुद को बचाने का प्रयास नहीं किया। लगभग दो घंटे बाद प्रवीन का भाई गैराज में आता है और ये सब देखता है। पांच बच्चों का पिता था प्रवीन
प्रवीन के 5 बच्चे हैं। पवन ने बताया- अगर भाई को कोई समस्या थी, तो उसे बताना चाहिए था। सब मिलकर उसका समाधान निकाल लेते। अपनी नहीं तो कम से कम पत्नी और बच्चों के भविष्य के बारे में सोच लेते। फेसबुक से योग की वीडियो मिली
प्रवीन के फेसबुक आईडी पर योग करते हुए वीडियो भी मिली है। वह सुबह गैराज में आकर योग करते थे। घटना के पहले, शनिवार शाम की गाड़ियों की रिपेयर करते हुए की वीडियो भी प्रवीन के फेसबुक पर मिली हैं। ——————- ये खबर भी पढ़ें… मुरादाबाद में रेप के बाद लड़की ने दी जान:5 दिन पहले किडनैप कर ले गया था, घर आते ही फंदे पर लटक गई मुरादाबाद में 17 साल की लड़की ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। उसका शव घर पर लटका मिला। लड़की को दूसरे समुदाय के युवक चांद ने बहला-फुसलाकर किडनैप कर लिया था। पुलिस ने चांद को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया था। उसके बयान दर्ज करने के बाद परिवार वालों के हवाले कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर… 

Related Posts