अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। बाकी के काम को नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। नवंबर में ही राम मंदिर पर लगे 161 फिट ऊंचे सोने के कलश पर ध्वज फहराया जाएगा। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं। दस हजार लोगों को निमंत्रण भेजने के लिए उनके नामों पर विचार चल रहा है। उनके रहने खाने से लेकर अन्य सुविधाओं की भी लिस्टिंग की जा रही है। ये जानकारी विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दी। संगीतकार और कई बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे शरद शर्मा ने बताया- ध्वजारोहण समारोह में देश के कई प्रसिद्ध संगीतकार और कलाकारों को बुलाया जायेगा। वे यहां पर परफॉर्म करेंगे। दुनिया भर में इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा। अभी तारीख तय नहीं हो पाई है। ज्योतिषाचार्य ने 16 नवंबर और 25 नवंबर दो शुभ तिथि बताई है। राम मंदिर ट्रस्ट इनमें से किसी एक तिथि पर सहमति जता सकता है। इस पर मंथन पर चल रहा है। 2024 में हुए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दिलाएगा याद ये आयोजन 2024 में हुए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही भव्य होगा। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। देश-विदेश के संत, धर्माचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। उनकी लिस्टिंग की जा रही है। मेहमानों की सूची तैयार करने का जिम्मा ट्रस्ट को सौंपा गया है। ताकि कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए। श्रद्धालु घर बैठे इस कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए भी प्लान बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या वासियों को भीड़ से कोई तकलीफ न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। नवंबर तक निर्माण सामग्री और क्रेन परिसर से हटा ली जाएगी मीडिया प्रभारी के अनुसार- नवंबर तक निर्माण सामग्री और क्रेन यहां से हटा ली जाएगी। इससे अतिथियों के बैठने के लिए राम मंदिर परिसर में पर्याप्त व्यवस्था हो पायेगी। जो काम अभी बचे रहे गए हैं। उन्हें तेजी से पूरा कराया जा रहा है। कार्यक्रम तय समय पर होगा। रोज 70 हजार श्रद्धालुओं दर्शन कर रहे शरद शर्मा के मुताबिक- जब से राम मंदिर बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ है। दर्शन करने वाली की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। पहले तीस से 40 हजार लोग रोज दर्शन कर पाते थे। अब ये संख्या बढ़कर लगभग 70 पहुंच गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कतार में आकर श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर पा रहे हैं। चेकिंग के बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। ————————- यह खबर भी पढ़ें गोरखपुर की पंखुड़ी बोली- थैंक्यू CM सर, बेटी ने ड्रेस पहना तो मां-पिता की आंखें भर आईं सीएम योगी के आदेश के बाद गोरखपुर की पंखुड़ी का स्कूल में एडमिशन हो गया है। चार महीने बाद 7 जुलाई को पंखुड़ी स्कूल गई। पिता राजीव उसे स्कूल तक छोड़कर आए। इससे पहले, पंखुड़ी ने सुबह स्कूल जाने के लिए ड्रेस पहनी तो माता-पिता की आंखें भर आईं। यहां पढ़ें पूरी खबर

राम मंदिर के शिखर पर नवंबर में होगा ध्वजारोहण:प्रधानमंत्री समेत कई वीवीआईपी आ सकते हैं, दस हजार लोगों को भेजा जाएगा निमंत्रण
Related Posts
-
बहराइच में सीरियल रेपिस्ट अरेस्ट, 1 महीने में 4 वारदात:5 से 7 साल की बच्चियों को निशाना बनाता; मोबाइल में अश्लील फोटो-वीडियो मिले
बहराइच में सीरियल रेपिस्ट अरेस्ट हुआ है। उसने 1 महीने में 4 बच्चियों से रेप…
-
यूपी में क्रिकेटर यश दयाल पर रेप की FIR:युवती बोली- शादी का झूठा वादा कर यौन शोषण किया; जल्द होगी गिरफ्तारी
IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर सोमवार की देर शाम रेप की…
-
यूपी का अगला मुख्य सचिव कौन?:गोयल, देवेश और दीपक में किसे मिलेगी कमान, 31 जुलाई को रिटायर हो रहे मनोज सिंह
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। शासन और सत्ता…
-
टर्किश कंपनी भारत में एयरपोर्ट पर सर्विस नहीं दे सकेगी:सुरक्षा कारणों से रोक को हाईकोर्ट ने सही माना, तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था
तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विस कंपनी सेलेबी एविएशन की याचिका को आज यानी,…