मैनसन हाउस ब्रांडी बनाने वाली कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज फ्रांसीसी शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड से इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, तिलकनगर इस डील को पूरा करने के लिए कर्ज और इक्विटी से फंड जुटाएगी। हालांकि, अभी इस डील की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पहले की खबरों के मुताबिक यह 600-650 मिलियन डॉलर (लगभग 5,150-5,578 करोड़ रुपए) हो सकता है। तिलकनगर पिछले साल से इस कंपनी को खरीदने की रेस में सबसे आगे रही है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने 2012 में व्हिस्की मार्केट में कदम रखा था तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने 2012 में मैनसन हाउस ब्रांड के जरिए व्हिस्की मार्केट में कदम रखा था, लेकिन उसकी बिक्री का 90% हिस्सा अभी भी ब्रांडी से आता है। इम्पीरियल ब्लू, जो भारत में तीसरा सबसे बड़ा व्हिस्की ब्रांड है। इसको खरीदने से तिलकनगर को बाजार में बड़ा उछाल मिल सकता है। जापानी कंपनी सनटोरी ने भी इम्पीरियल ब्लू के लिए बोली लगाई पिछले महीने द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जापानी शराब कंपनी सनटोरी ने भी इम्पीरियल ब्लू के लिए फिर से बोली लगाई है। सनटोरी पहले पर्नोड रिकार्ड की 1 बिलियन डॉलर यानी 8,582 करोड़ रुपए की मांग के कारण इस दौड़ से बाहर हो गई थी। इसके अलावा लंदन के एंटरप्रेन्योर रवि देओल की कंपनी इनब्रू बेवरेजेज भी इस अधिग्रहण की होड़ में शामिल थी। अगर यह डील सफल होती है, तो तिलकनगर इंडस्ट्रीज के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। इम्पीरियल ब्लू की मजबूत बाजार उपस्थिति और बिक्री के आंकड़े तिलकनगर को व्हिस्की बाजार में एक मजबूत प्लेयर बना सकते हैं। यह अधिग्रहण कंपनी को ब्रांडी के अलावा व्हिस्की सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका देगा। इम्पीरियल ब्लू भारत में व्हिस्की सेल्स के मामले में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड इम्पीरियल ब्लू भारत में व्हिस्की की बिक्री के मामले में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 8.6% है। यह ब्रांड मैकडॉवेल्स और रॉयल स्टैग से पीछे है। 2024 में इम्पीरियल ब्लू के 2.22 करोड़ केस सेल हुए थे, जो पिछले साल की तुलना में मामूली ग्रोथ दर्शाता है। हालांकि, पिछले पांच सालों में इसकी बिक्री में 4% की कमी आई है। यह ब्रांड “डीलक्स” सेगमेंट में आता है, जो मास-मार्केट और प्रीमियम कैटेगरी के बीच में प्लेस होता है। इम्पीरियल ब्लू को 1997 में कनाडाई कंपनी सीग्राम ने भारत में लॉन्च किया था इम्पीरियल ब्लू को 1997 में कनाडाई कंपनी सीग्राम ने भारत में लॉन्च किया था। 2001 में सीग्राम के ग्लोबल बिजनेस की बिक्री के बाद पर्नोड रिकार्ड ने इसके भारतीय ऑपरेशन को अपने कब्जे में लिया। अब पर्नोड रिकार्ड अपनी स्ट्रैटेजिक रिव्यू के तहत इस ब्रांड को बेचने पर विचार कर रही है।

इम्पीरियल ब्लू को खरीद सकती है भारतीय कंपनी तिलकनगर-इंडस्ट्रीज:फ्रांसीसी शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड से ₹5,578 करोड़ में हो सकती है डील
Related Posts
-
बहराइच में सीरियल रेपिस्ट अरेस्ट, 1 महीने में 4 वारदात:5 से 7 साल की बच्चियों को निशाना बनाता; मोबाइल में अश्लील फोटो-वीडियो मिले
बहराइच में सीरियल रेपिस्ट अरेस्ट हुआ है। उसने 1 महीने में 4 बच्चियों से रेप…
-
यूपी में क्रिकेटर यश दयाल पर रेप की FIR:युवती बोली- शादी का झूठा वादा कर यौन शोषण किया; जल्द होगी गिरफ्तारी
IPL चैंपियन RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल पर सोमवार की देर शाम रेप की…
-
यूपी का अगला मुख्य सचिव कौन?:गोयल, देवेश और दीपक में किसे मिलेगी कमान, 31 जुलाई को रिटायर हो रहे मनोज सिंह
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। शासन और सत्ता…
-
टर्किश कंपनी भारत में एयरपोर्ट पर सर्विस नहीं दे सकेगी:सुरक्षा कारणों से रोक को हाईकोर्ट ने सही माना, तुर्किये ने पाकिस्तान का समर्थन किया था
तुर्किये की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सर्विस कंपनी सेलेबी एविएशन की याचिका को आज यानी,…