मथुरा में पालतू डॉग की हुई दम घुटने से मौत:गाड़ी में बंद कर दंपत्ति चले गए थे दर्शन करने,डॉग को बचाने के प्रयास का वीडियो हुआ वायरल 

​मथुरा के वृंदावन में दर्शन करने आए श्रद्धालु की लापरवाही के कारण उनके पालतू डॉग की जान चली गई। दंपत्ति पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर उसमें अपने पालतू डॉग रॉड ब्लर को बंद कर दर्शन करने चले गए। 3 घंटे तक गाड़ी में बंद रहने के कारण डॉग का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। सौ शैय्या पार्किंग का मामला मथुरा के वृंदावन में जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने स्थित पार्किंग पर रविवार को एक बिहार नंबर की अर्टिगा गाड़ी आकर रुकी। इसमें एक दंपत्ति और उनका पालतू डॉग था। यह लोग जब गाड़ी खड़ी कर जाने लगे तो पार्किंग कर्मियों ने डॉग को बाहर रखने के लिए कहा। लेकिन दंपत्ति ने कहा नहीं वह अंदर सही है और हल्का सा शीशा खोलकर चले गए। दो घंटे बाद पार्किंग कर्मचारी की पड़ी नजर पार्किंग में काम कर रहे कर्मचारी अचानक जब उस अर्टिगा गाड़ी की तरफ से निकले तो उन्होंने देखा कि उसमें बंद डॉग बेसुध हो रहा है और बुरी तरह हाँफ रहा है। इसके बाद कर्मचारियों ने बिना देर किए गाड़ी खोलने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब आधा घंटे तक मशक्कत के बाद जब सफलता नहीं मिली तो एक्सपर्ट बुलाए गए। गाड़ी खुलने से पहले बेहोश हुआ डॉग करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद किसी तरह गाड़ी का गेट खोला गया। गेट खुलते ही कर्मचारियों ने डॉग को बाहर निकाला लेकिन वह तब तक बेहोश हो चुका था। लेकिन कर्मचारियों ने उसे बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। घमस और बंद गाड़ी के कारण दम घुटने से बेहोश हुए डॉग पर कर्मचारियों ने पानी डाला। लेकिन उसने किसी तरह की हरकत नहीं की। पशु चिकित्सालय लेकर दौड़े कर्मचारी जब डॉग ने किसी तरह की हरकत नहीं की तो कर्मचारी उसे ई रिक्शा में रख कर पशु चिकित्सालय के लिए दौड़ लगा दी। जहां पहुंचने पर जब डॉक्टर ने उसे देखा तो मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने कर्मचारियों ने बताया कि डॉग की दम घुटने के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद हताश मन से कर्मचारी उसे लेकर वापस पार्किंग पहुंचे। जहां वह दंपत्ति भी पहुंच गए जो डॉग के साथ आए थे। 55 दिन का था जब दंपत्ति लेकर आए थे डॉग पार्किंग पर पहुंचे दंपत्ति ने जब देखा कि उनका डॉग नहीं रहा तो वह रोने लगे और अपनी गलती का एहसास करने लगे। दंपत्ति ने पार्किंग कर्मचारियों को बताया कि वह उसे 55 दिन का था तब लाए अब वह 5 साल का हो गया था। कार में फंसे डॉग को बचाने के लिए किए गए प्रयास का वीडियो सोमवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Related Posts