उदयपुर में बदमाश-पुलिस में मुठभेड़, SUV से रौंदने की कोशिश,VIDEO:दावा- बोनट पर लटके थे गुजरात पुलिस के SI, आरोपी गलियों में दौड़ाता रहा कार 

उदयपुर में तस्कर और हवाला का आरोपी अपनी फॉर्च्युनर कार पर लटके सब इंस्पेक्टर को लेकर गाड़ी को गलियों में दौड़ाता रहा। पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ लेकसिटी के पुराने इलाके में दहशत फैल गई। बदमाश ने एसआई को गाड़ी से रौंदने की भी कोशिश की। इस बीच बोनट पर लटके एसआई ने आरोपी पर फायरिंग कर दी, लेकिन फिर भी उसने गाड़ी नहीं रोकी। आरोपी कुछ दूर बाद एसआई को नीचे पटककर फरार हो गया। सोमवार शाम को हुई इस घटना का आज सीसीटीवी भी सामने आया है। सबसे पहले जानिए- क्या है पूरा मामला दरअसल, जालोर के वांटेड बदमाश सुरेश राजपुरोहित को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस की एक टीम उदयपुर पहुंची थी। आरोपी के खिलाफ गुजरात में भी हवाला, स्मगलिंग और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। पालनपुर (गुजरात) थाने की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी उदयपुर के शोभागपुरा स्थित वेगस-69 क्लब में है। आरोपी जैसे ही क्लब के बाहर फॉर्च्युनर कार में बैठा तो एसआई ने उसे रोकने की कोशिश की। बदमाश ने एसआई जयदीप को रौंदने की कोशिश की। इस बीच एसआई उसकी कार के बोनट पर लटक गए, लेकिन बदमाश ने कार नहीं रोकी। अब देखिए- कैसे कार दौड़ाता भागा बदमाश बोनट पर लटक हुए फायरिंग की बदमाश करीब आधा किलोमीटर तक एसआई के साथ गलियों में कार दौड़ाता रहा। एसआई जयदीप ने बताया कि उन्होंने बोनट पर लटके हुए सुरेश पर फायरिंग की तो उसने कार को तेजी से घुमाते हुए उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। एसआई जयदीप सरवैया ने सुखेर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश मे लगी हैं। कौन है वांटेड बदमाश सुरेश राजपुरोहित? वांटेड बदमाश सुरेश राजपुरोहित के खिलाफ गुजरात के अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी ज्यादातर दिल्ली-जयपुर में ही रहता था। उसका भाई उदयपुर शोभागपुरा स्थित वेगस-69 बार एंड क्लब में पार्टनर है। हाल ही में उसने भूपालपुरा में कृष्णा पैलेस के नाम से होटल लीज पर ली थी। इसीलिए सुरेश उदयपुर आया हुआ था और होटल में ठहरा था। 

Related Posts