मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में स्कूल वैन पलटने से 6 बच्चे घायल हो गए। इनमें से 3 बच्चों की स्थिति गंभीर है। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। स्कूल वैन करहल चौराहा स्थित संत रामानुज स्कूल की है। हादसा सिंहपुर गांव के पास हुआ है। वैन की क्षमता 7 सीटर है लेकिन उसमें 25 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पेरेंट्स अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया और जांच शुरू कर दी है। घटना के विजुअल देखिए ड्राइवर मौके से हुआ फरार मौके पर पहुंचे ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया- सुबह करीब 8 बजे हम लोग खेतों की तरफ जा रहे थे। टाटा मैजिक गाड़ी हमारे बगल से तेज रफ्तार में निकली। उसमें क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। कुछ बच्चे खिड़की से बाहर झांक रहे थे। करीब 400 मीटर आगे जाते ही अचानक पलट गई। धमाके की आवाज सुनते ही हम लोग गाड़ी की तरफ भागे। गाड़ी पलटते ही ड्राइवर मौके से भाग गया। 10 लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर बच्चों को निकालना शुरू किया। एक एक कर 25 बच्चों को निकाला गया। गाड़ी में 25 बच्चे सवार थे गाड़ी में लगभग 25 बच्चे सवार थे। 5-6 बच्चों को ज्यादा चोट लगी है। जिसमें से चार की हालात सीरियस है। बचाव कार्य में जुटे दूसरे ग्रामीण सर्वेश कुमार ने बताया कि यह गाड़ी नगरिया और नगला रमन की तरफ से बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी हम लोगों ने देखा की बहुत तेजी के धमाके की आवाज हुई और गाड़ी पलट गई। ग्रामीणों का कहना था बच्चों को ले जाने बाले स्कूल वाहनो में 7 सीटर वाहनों में 20 से 25 बच्चे स्कूल के लोग भरवा के ले जाते हैं जो एक बड़ी लापरवाही है। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को अभियान चलाकर ऐसे स्कूल वाहनों पर कार्रवाई करे। जो सीटों की क्षमता से ज्यादा बच्चे लेकर चल रहे हैं। एसपी बोले- एक बच्चे की हालत नाजुक मामले की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया- गाड़ी पलटने से तीन बच्चों को चोट आई है, इसमें एक की हालत नाजुक है लेकिन स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी बच्चों का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। बच्चों ने बताया है कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया था। डॉक्टरों की टीम पूरे मामले पर निगरानी रख रही है। चालक की तलाश कर जा रही है।

मैनपुरी में स्कूल वैन पलटी, 6 बच्चे घायल:3 की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर निकाला, 7 की क्षमता, 25 बच्चे भरे थे
Related Posts
-
Wilson, Wellington combine for Somerset’s first win
Esmae MacGegor takes 3 for 19 but Essex succumb in final over
-
ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर:बैंक-डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं
बैंक, बीमा, डाक, कोयला खनन, हाईवे, निर्माण, और कई राज्यों में सरकारी परिवहन जैसी अहम…
-
Beijing Targeted German Plane Over Red Sea? Berlin Summons Chinese Ambassador
Germany reported that the Chinese military aimed a laser at a German aircraft during an…
-
Lauren Filer eyes magic 80mph mark after Oval fast show
England quick averaged 76mph during furious spell that helped England to snatch victory in third…