बरेली में कांवड़ यात्रा से पहले हिंदू महासभा ने ढाबे, होटल और ठेलों पर ‘मैं हिंदू हूं’ के पोस्टर चस्पा किए हैं। संगठन का दावा है इससे कोई धर्म छिपाकर प्रतिष्ठान नहीं चला पाएगा। हम लोग हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। अब किसी कांवड़िए का व्रत खंडित नहीं होगा। दुकानदारों ने अपनी मर्जी से अपने ठेलों और दुकानों पर आगे पोस्टर लगवाए हैं। योगी सरकार पहले ही कांवड़ यात्रा मार्ग में आने वाली सभी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के निर्देश दे चुकी है। मुस्लिम संगठनों ने इसे भेदभाव की राजनीति बताया है। उनका कहना है कि यह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की साजिश है। 11 जुलाई से शुरू हो रही है कांवड़ यात्रा सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इस दौरान बरेली समेत पश्चिमी यूपी में लाखों कांवड़िए भगवान शिव को जल अर्पित करने शिवालयों तक पहुंचेंगे। इसे देखते हुए हिंदू महासभा ने नई पहल की शुरुआत की है। महासभा का कहना है कि हमने कावड़ियों की आस्था की रक्षा और कावड़ खंडित न होने का संकल्प लिया है। हिंदू महासभा कावड़ रूट पर पड़ने वाली हिंदुओं के ढाबों, होटलों, ठेले-फड़ों पर ‘मैं हिंदू हूं’ के पोस्टर लगा रही है। ताकि कावड़ियों को दूर से देखते ही इसकी जानकारी हो सके कि ये दुकान हिंदू की है। यहां खाने-पीने से हमारा धर्म भ्रष्ट नहीं होगा और न हमारी आस्था खंडित होगी। बरेली में पहुंचते हैं 2 लाख से अधिक कांवड़िए बरेली को नाथ नगरी कहा जाता है, जहां चारों दिशाओं में भगवान शिव के प्राचीन मंदिर स्थित हैं। यहां के सातों नाथ मंदिरों में स्वयंभू शिवलिंग स्थापित हैं। जिनकी मान्यता महाभारत काल से जुड़ी हुई है। सावन के दौरान बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर सहित आसपास के जिलों से लाखों कांवड़िए जलाभिषेक के लिए यहां आते हैं। महासभा का संकल्प- धर्म नहीं भ्रष्ट होने देंगे हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया- कांवड़िए दूर-दराज से नंगे पैर कावड़ लेकर आते हैं। ऐसी स्थिति में कोई कट्टरपंथी अगर होटल या ढाबे पर हिंदू नाम लगाकर धोखा दे सकता है। उनके खाने में कुछ अशुद्ध परोस सकता है, जिससे कावड़ यात्रा खंडित हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगह देखा गया है कि कुछ लोग खाने में थूकते हैं। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए हिंदू महासभा कांवड़ मार्ग की सभी दुकानों पर ‘मैं हिंदू हूं’ का पोस्टर लगा रही है। इससे कांवड़ियों को यह पता रहेगा कि वे जहां खा रहे हैं, वह हिंदुओं की दुकान है। नाम, आधार और बारकोड स्कैन से कर रहे सत्यापन महासभा के सदस्य हर होटल, ढाबा और ठेले पर जाकर दुकानदार का नाम पूछ रहे हैं। आधार कार्ड देखकर पहचान कर रहे हैं। दुकान पर लगे बारकोड को स्कैन कर मिलान कर रहे कि नाम और पहचान सही है या नहीं। यह सब जांचने के बाद उस दुकान पर ‘मैं हिंदू हूं’ का पोस्टर चस्पा कर रहे। ‘कोई ब्राह्मण, यादव, दलित नहीं, सब सिर्फ हिंदू हैं’ पंकज पाठक ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार है। योगी सरकार ने नेमप्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं, इसलिए हमारे संगठन ने ‘मैं हिंदू हूं’ से इसकी शुरुआत की है। इस पोस्टर की खास बात ये है कि इससे जात-पात की भावना खत्म होती है। कोई ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया, मौर्य या दलित नहीं, सब सिर्फ हिंदू के रूप में सामने आएंगे। दुकानदार बोले- अच्छी पहल, व्रत खंडित नहीं होगा अपनी दुकान पर पोस्टर लगने के बाद रामपूजन, आलोक कुमार ने कहा- हम लोगों ने इस पहल का समर्थन किया। हम पर पहचान बताने का कोई दबाव नहीं बनाया गया। हमने अपने प्रतिष्ठानों पर ‘मैं हिंदू हूं’ का पोस्टर लगा दिया है ताकि भ्रम की कोई स्थिति न रहे। बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने भी सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को उन्होंने कावड़ रूट का निरीक्षण किया, जिसमें बरेली से बदायूं तक का रूट देखा। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे ढाबों, होटलों और ठेलों का जायजा लिया। इस दौरान एडीएम और एसडीएम भी मौजूद रहे। ————- ये खबर भी पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट- छान्गुर बाबा 70 दिन होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रहा:लखनऊ में नसरीन-नीतू बनकर रही, सिर्फ खाना लेने निकलती; 14 करोड़ विदेश से आए ATS ने धर्मांतरण गैंग के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छान्गुर बाबा और उसकी महिला मित्र नसरीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया। दोनों विकास नगर के स्टार रूम्स होटल में 70 दिन से पति-पत्नी की तरह रहते थे। यहीं से हिंदुओं का धर्मांतरण और लव जिहाद करवाते थे। बाबा ने नसरीन, उसके पति और बच्चे का भी धर्मांतरण कराया था। नसरीन अब अपना नाम नीतू बताकर उसके साथ रह रही थी। पूरी खबर पढ़िए

बरेली कांवड़ मार्ग में लगे ‘मैं हिंदू हूं’ के पोस्टर:महासभा ने कहा- व्रत नहीं खराब होने देंगे, मुस्लिम बोले- ये बांटने की साजिश
Related Posts
-
ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर:बैंक-डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं
बैंक, बीमा, डाक, कोयला खनन, हाईवे, निर्माण, और कई राज्यों में सरकारी परिवहन जैसी अहम…
-
मानखुर्द में नकली डॉलर रैकेट का भंडाफोड़, 4 आरोपी अरेस्ट
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवकृपा हॉटेल रेसिडेन्सी, रूम नंबर 109, मानखुर्द, मुंबई…
-
‘थप्पड़कांड’ के बाद महाराष्ट्र में फुल स्पीड में सियासत! भाषा के नाम पर गुंडागर्दी कब तक?
, MNS के थप्पड़कांड के बाद महाराष्ट्र में सियासत फुल स्पीड में है. आज प्रदर्शन…
-
2025 की 4 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर तक सब हुए सुपर फ्लॉप
इस साल की चार सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में सलमान खान की सिकंदर, शाहिद कपूर…