उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए नई दिल्ली में 4 जुलाई 2025 को भव्य रोड शो का आयोजन किया। इंडिया एक्सपोज़ीशन मार्ट लिमिटेड (IEML) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के निर्यात और व्यापार को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देना है। आयोजन 27 जून 2025 को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम कर्टन रेजर के बाद संपन्न हुआ। यह रोडशो आगामी यूपीआईटीएस (UPITS) 2025 की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव रहा। रोड शो में बताया गया कि UPITS 2025 का आयोजन 25-29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा। ‘Ultimate Sourcing Begins Here’ थीम पर आधारित इस शो में MSME, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT, हथकरघा, वस्त्र, ओडीओपी, खादी, ग्रामोद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल, EV, नवीकरणीय ऊर्जा और पारंपरिक हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों के उत्पाद प्रदर्शित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने की। राकेश सचान MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र विभाग के प्रभारी हैं। उनके साथ प्रमुख सचिव आलोक कुमार MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, IEML अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार , FIEO महानिदेशक डॉ. अजय सहाय, EPCH अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना, अध्यक्ष, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद, OSD शैलेन्द्र भाटिया यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर ऑस्ट्रिया, कनाडा, वियतनाम, सिंगापुर, नॉर्वे समेत कई देशों के दूतावास प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। राकेश सचान ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश आज विकास, उद्यमिता और वैश्विक संपर्क की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते हुए एक संभावनाओं के केंद्र के रूप में उभर रहा है। 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो UPITS 2025 इस प्रगति का सशक्त प्रमाण है। यह केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के उद्योगों, कारीगरों, एमएसएमई इकाइयों और उद्यमियों की शक्ति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर है। हथकरघा और ODOP से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण और नवीकरणीय ऊर्जा तक UPITS परंपरा और आधुनिकता का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करता है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘राज्य के 75 जिलों से बढ़ते निर्यात और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बढ़ती रुचि यह दिखाती है कि उत्तर प्रदेश प्रमुख क्षेत्रों में सशक्त संपर्क स्थापित कर रहा है। UPITS स्थानीय उत्कृष्टता को वैश्विक पहुंच में बदलने का माध्यम बन चुका है, जहां खरीदार, निवेशक, नवप्रवर्तक और उत्पादक मिलकर स्थायी साझेदारियां बना सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्योग-अनुकूल नीतियों, बेहतर कानून-व्यवस्था और समान अवसरों के साथ अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है। UPITS 2025 एक व्यापारिक आयोजन मात्र नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की क्षमता को दुनिया से जोड़ने का एक दृष्टिकोण है।’ प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश अब तेजी से उभर रहा है और प्रगति कर रहा है। अब राज्य के पास ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (UPITS) जैसा मंच है, जो उसकी औद्योगिक और सांस्कृतिक शक्तियों को प्रदर्शित करता है। यह हमारे एमएसएमई, शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए निर्यात का एक प्रमुख द्वार है। हर संस्करण के साथ, UPITS स्थानीय व्यवसायों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने का सेतु बन रहा है और हमें ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के विज़न में योगदान देने के लिए और अधिक सशक्त बना रहा है।’ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि ‘यूपीआईटीएस में उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख क्षेत्रों और उत्पादों को विशेष रूप से उभारा जाएगा, जो वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं। यह एक आदर्श प्लेटफॉर्म है, जहां एक ही स्थान पर राज्य के सभी उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध होंगी।’ डॉ. अजय सहाय, महानिदेशक एवं सीईओ, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशंस (FIEO) ने कहा कि ‘राज्य सरकार के सहयोग से विदेशी खरीदारों के लिए विशेष कार्यक्रम और वित्तीय सहायता की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश की विनिर्माण और रचनात्मक शक्ति को एक मंच पर लाकर, यूपीआईटीएस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए एक अद्वितीय सोर्सिंग डेस्टिनेशन बन गया है।’ रोड शो में UPITS 2025 की विशेषताओं विस्तृत प्रदर्शनी वर्ग, केंद्रित बी2बी बैठकें, खरीदार मंडल, ओडीओपी प्रदर्शनियां, और निर्यात प्रोत्साहन क्षेत्र की झलक भी प्रस्तुत की गई। पहल उद्योग जगत की भागीदारी को आकर्षित करने और देश-विदेश के खरीदारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है। यह रोडशो एक राष्ट्रव्यापी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसे यूपीआईटीएस 2025 के प्रचार-प्रसार और भागीदारी को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली संस्करण विशेष रूप से राजधानी क्षेत्र के सोर्सिंग सलाहकारों, संस्थागत खरीदारों, निर्यातकों और व्यापारिक संगठनों से जुड़ाव मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस प्रचार अभियान की श्रृंखला में हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद में और भी रोडशो आयोजित किए जाएंगे। पूर्व के संस्करणों की अभूतपूर्व सफलता के बाद, जिसमें लाखों आगंतुक और खरीदार आए और हजारों करोड़ के व्यापारिक प्रस्ताव प्राप्त हुए, यूपीआईटीएस 2025 को और अधिक व्यापक, प्रभावी और दूरगामी माना जा रहा है। यह शो राज्य के व्यापार, परंपरा और परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। ………….. ये खबर भी पढ़ें… अपना दल में बगावत, अनुप्रिया-आशीष के निशाने पर योगी:13 विधायकों को बुलाकर दिखाया दम, मोदी की तारीफ की अपना दल (एस) और उसके बागियों का अपना मोर्चा अब खुलकर आमने-सामने आ चुके हैं। संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जन्म जयंती समारोह पर लखनऊ में दोनों ओर से ताकत की जोर-आजमाइश हुई। अपना दल (एस) ने इस मौके पर जहां 13 विधायकों को बुलाकर ताकत दिखाई। वहीं पीएम मोदी की तारीफ कर यूपी भाजपा के एक नेता को निशाने पर लिया। साथ ही ये भी आरोप लगाए कि अपना दल (एस) को खत्म करने के लिए गठबंधन दल की ओर से षड्यंत्र रचा जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने बागियों को उकसाने के लिए बिना नाम लिए भाजपा पर हमला बोला। इसने एक बार फिर साफ कर दिया कि अपना दल (एस) और भाजपा की यूपी सरकार में बैठे लोगों के बीच मतभेद बढ़ चुके हैं। सवाल है कि अपना दल के कमजोर होने से किसको सियासी फायदा होगा? बागियों को किस दल से संरक्षण मिल रहा है? अनुप्रिया-आशीष पटेल के निशाने पर भाजपा का कौन नेता है? पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

UPITS 2025 रोड शो:विकास, उद्यमिता और वैश्विक संपर्क की दिशा में तेजी से उभर रहा यूपी: मंत्री राकेश सचान
Related Posts
-
Dan Mousley seals points for Birmingham after Hasan Ali four-for
Leicestershire plunge into trouble despite Sol Budinger’s aggressive half-century
-
Taylor, Charlesworth, Shaw keep Gloucestershire revival on track
Essex remain winless after 13-run loss in seesawing contest at Chelmsford
-
Wharton, Luxton power Yorkshire victory to keep top-four hopes alive
Worcestershire see quarter-final hopes fade after falling well short in chase of 234
-
Leonard five-for condemns former team to tight two-run loss
Somerset suffer upset against Glamorgan thanks to allround batting and key bowling display